26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर बोलीं- कोई इश्यू नहीं, छोटा बेबी है, आउटसाइड एरिया में फेंक देना

पत्रिका के पास ऑडियो सुरक्षित है। सवाल पूछने पर डॉ. थापा ने अपनी आवाज से इंकार नहीं किया है। अलबत्ता उन्होंने किसी का गैरकानूनी गर्भपात कराने से इंकार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Krishna singh

Sep 29, 2016

Not an issue, little baby, throw Outside area, bho

Not an issue, little baby, throw Outside area, bhopal


सतेन्द्र सिंह भदौरिया. भोपाल. यह सच है तो खौफनाक है। रेडक्रास अस्पताल की डॉक्टर प्रेरणा थापा का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में डॉक्टर एक युवक से उसकी मित्र का गर्भपात कराने का सौदा करते और भ्रूण को किसी सुनसान इलाके में फेंकने की सलाह दे रही हैं। पत्रिका के पास ऑडियो सुरक्षित है। सवाल पूछने पर डॉ. थापा ने अपनी आवाज से इंकार नहीं किया है। अलबत्ता उन्होंने किसी का गैरकानूनी गर्भपात कराने से इंकार किया है।

एक साल में शहर के कई हिस्सों में नवजातों के शव या भ्रूण मिलते रहे हैं। प्रत्येक घटना में पुलिस ने आसपास के अस्पतालों को जांचा-परखा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। इस ऑडियो के मुताबिक शहर के अस्पताल में 20 हजार रुपए में गर्भपात कराया गया और भ्रूण को होशंगाबाद रोड पर शहर की सरहद पर जंगली इलाके में काली पॉलीथीन में साक्ष्य मिटाकर फेंकने को कहा गया।

शर्मनाक सौदे के 01 मिनट 57 सेकेंड
रिंगटोन के बाद....
डॉ. थापा : हैलो...हां शान बोलो
शान : मैडम, उसे बहुत दर्द हो रहा है। गोली भी जीभ के नीचे रखने को तैयार नहीं है।
डॉ. थापा : ऐसा करो कि पानी से गोली को खिला दो, और दर्द तो होगा।

एक दिन बाद दूसरे ऑडियो में
शान : मैडम, ब्लीडिंग हो रही है। नर्स बता रही थी कि .... का गैप है। क्या करूं।
डॉ. थापा : (नर्स से स्थिति समझती हैं, फिर..) पहली बार है, इसलिए थोड़ा दर्द और ब्लीडिंग होगी। छोटा बेबी है, बोल दिया है, अभी निकाल देंगे।

तीसरे ऑडियो में..
शान : मैडम काम तो हो गया, मैंने आठ हजार जमा कर दिए हैं, शेष 12 हजार भी देकर एक घंटे में डिस्चार्ज करा लूंगा।
डॉ. थापा : जल्दी मत करना, आराम से लेकर जाओ। मैंने वहां की मैडम को बोल दिया है।
शान : मैडम आप चाहिए तो आज रात यहीं रख लीजिए। इसे तो कल सुबह वापस जाना है।
डॉ. थापा : अरे, घर में रहेगी तो ज्यादा आराम मिलेगा। आराम से 10 बजे तक लेकर जाना।
शान : मैडम बेबी को डिस्पोज करने के लिए कह रही हैं कि मुझे ही खुद लेकर जाना पड़ेगा।
डॉ. थापा : ... हां, होशंगाबाद रोड पर आउट साइड एरिया के किसी जंगल में फेंक देना।

नोट : इस तरह की बातचीत के कुल चार ऑडियो हैं, जिनमें डॉ. प्रेरणा थापा किसी नर्स से भी बातचीत कर रही हैं। दो बार बोलती हैं कि गुड इवनिंग, डॉ. थापा बात कर रही हूं। फिर दवा खाने और लेवर पेन जैसे कई प्वाइंट हैं।

मुमकिन है मेरी ही आवाज हो
ऑडियो में मुमकिन है कि मेरी आवाज हो, लेकिन मैंने किसी का गैर-कानूनी गर्भपात नहीं कराया है। पहले यह बताएं कि यह वार्तालाप किस महीने हुई है। यह सामने आने के बाद ही मैं स्पष्ट तौर पर कुछ कह सकती हूं। दस मिनट का वक्त दीजिए, फिर इस मसले पर बात करेंगे।
-डॉ. प्रेरणा थापा, रेडक्रॉस हास्पिटल

ये भी पढ़ें

image