11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब AI संभालेगा स्वच्छ पर्यावरण की जिम्मेदारी, जेनोबग देगा पॉल्यूशन का सॉल्यूशन

MP News: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइसर), भोपाल के वैज्ञानिकों ने विकसित किया एआइ टूल, ये जहरीले रसायनों को बायोडिग्रेड (विघटित) और अज्ञात बैक्टीरिया की पहचान में सक्षम, एक्सपर्ट के मुताबिक यह टूल प्रदूषण की समस्या को हल करने में अहम भूमिका निभा सकता है। आप भी जानें क्या है जेनोबग, कैसे करेगा काम...

less than 1 minute read
Google source verification
MP News AI Give Solution for pollution

MP News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) अब पर्यावरण संरक्षण में भी क्रांतिकारी भूमिका निभाने जा रहा है। भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइसर), भोपाल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एआइ टूल विकसित किया है जो जहरीले रसायनों को बायोडिग्रेड (विघटित) और अज्ञात बैक्टीरिया की पहचान में सक्षम है।

इस वेब-आधारित टूल का नाम ‘जेनोबग’ है, जो पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आइसर के जैविक विज्ञान विभाग के प्रो. विनीत शर्मा का दावा है कि पारंपरिक जैव उपचार तकनीकों की तुलना में जेनोबेग किफायती, सटीक और तेज समाधान देता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह टूल प्रदूषण की समस्या को हल करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

ऐसे किया तैयार

शोधकर्ताओं ने जेनोबग के लिए 3.3 मिलियन एंजाइम अनुक्रमों और लगभग 16 मिलियन एंजाइमों वाले डेटाबेस तैयार किया है। साथ ही, 6,814 सब्सट्रेट्स की भी जानकारी संग्रहित की। इससे रैंडम फॉरेस्ट और आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क मॉडल से प्रशिक्षित किया गया।

क्या है जेनोबग?

जेनोबग वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है। यह मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क और कीमोइन्फॉर्मेटिक तकनीकों के संयोजन से काम करता है। यह टूल पर्यावरणीय मेटाजीनोम श बैक्टीरियल जीनोम से प्राप्त लाखों एंजाइम अनुक्रमों का विश्लेषण कर समाधान देता है।

पर्यावरण सुरक्षा में ऐसे करेगा मदद

इससे पर्यावरण में पहले से मौजूद लेकिन अब तक अज्ञात बैक्टीरियल एंजाइमों की पहचान। प्रदूषक के संभावित खतरे पर अलर्ट करेगा। इसकी मदद से जैवउपचार की योजनाएं बनाना तेज, सटीक, कम खर्चीला होगा। वैज्ञानिक इसकी मदद से पहले से ही नीति या सुरक्षा निर्धारण कर सकेंगे। इसे कीटनाशक, औषधीय अपशिष्ट, प्लास्टिक, भारी धातुओं आदि के निवारण में भी उपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: NEET-UG Result घोषित करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, बिजली कंपनी को नोटिस

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर सस्पेंस, सियासी भविष्य पर दिल्ली में मंथन