Flights: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे और कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की मांग इस विंटर शेड्यूल में पूरी होने की उम्मीद है। आकाशा एयरलाइंस ने इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भोपाल एयरपोर्ट पर खाली पड़े हुए स्लॉट की जानकारी मांगी है।
यह स्लॉट जेट एयरवेज स्पाइसजेट फ्लाइ बिग जैसी कंपनियों द्वारा उड़ाने बंद करने के बाद से रिक्त पड़े हुए हैं। भोपाल के हवाई पैसेंजर लंबे समय से पुणे और कोलकाता के लिए डायरेक्ट उड़ान की मांग कर रहे हैं। फिलहाल भोपाल एयरपोर्ट से केवल एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस की 20 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही हैं।
इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में पुणे से अनेक शहरों के लिए डायरेक्टर उड़ानों की घोषणा की, लेकिन भोपाल एयरपोर्ट को किसी प्रकार की डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं दी गई। इससे हवाई यात्रियों में निराशा का माहौल है। भोपाल के हवाई यात्री मजबूरी में दिल्ली मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर पुणे एवं कोलकाता के लिए हवाई सफर पूरा कर रहे हैं।
भोपाल से उड़ान
दिल्ली- 05
मुंबई- 04
बैंगलुरू- 02
हैदराबाद- 01
अहमदाबाद- 02
आगरा- 01
उदयपुर 01
जयपुर- 01
गोवा- 01
दिल्ली-मुंबई से मिलती है कनेक्टिंग फ्लाइट
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने के बावजूद दिल्ली और मुंबई तक सिमटा हुआ है। देश के चुनिंदा शहरों के अलावा आज भी भोपाल से सीधी उड़ान सेवा मौजूद नहीं है। अलांयस कंपनी ने बिलासपुर, भोपाल, ग्वालियर कनेक्टिविटी का सिर्फ ऐलान किया। फ्लाई बिग जैसी प्राइवेट विमानन कंपनियां हाल ही में ऐसे ऐलान कर चार दिन में उड़ानें बंद कर चुकी हैं।