भोपाल

ATM की तरह सुविधाएं देगा ‘ड्राइविंग लाइसेंस’, परिवहन विभाग कर रहा तैयारी

MP News: परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया, यह एडवांस तकनीक काफी खास है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 11, 2025
driving license

MP News: एमपी के भोपाल शहर में स्मार्ट चिप कंपनी का करार खत्म होने के बाद चरमराई परिवहन विभाग की व्यवस्था पटरी पर लाने अब विभाग पड़ोसी राज्यों की तरह कॉन्टैक्टलेस नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) कार्ड का विकल्प खोजा है। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर इसी माह सरकार के पास भेजेगा।

यहां से सहमति मिलते ही लोगों को कॉन्टैक्टलेस कार्ड जारी होंगे। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया, यह एडवांस तकनीक काफी खास है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जा रहा है।

कार्ड में स्वैप-वाईफाई की सुविधा भी होगी

कॉन्टैक्टलेस एनएफसी कार्ड आधुनिक तकनीक पर आधारित होंगे। जिसमें एटीएम की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें स्वैप से लेकर वाईफाई तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भौतिक रूप से दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

हमारे पड़ोसी राज्य राजस्थान और चंड़ीगढ़ जैसे बड़े शहरों में परिवहन विभाग द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल पहले से किया जा रहा है। इससे जांच करने में भी आसानी होगी।

Published on:
11 Apr 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर