
भोपाल. देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाओं को चला रही हैं। वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना काफी लोकप्रिय हुई है अब सरकार ने इस योजना के साथ ही किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अब किसानों को हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी कागजी कार्यवाही की भी जरूरत नहीं होगी।
देश में पीएम किसान योजना में 2000 की तीन किस्त अब तक किसानों को दी जाती रही हैं, यानी हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। वही मध्य प्रदेश में किसान कल्याण योजना (CM kisan kalayan yojana) के तहत 2000 रुपए की दो किस्त दी जाती है यह सालाना 4000 रुपए होते हैं इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में कुल 10 हजार रुपए दोनों सरकारों के द्वारा दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की अब इस नई योजना में किसानों को हर साल 36000 रुपये मिल सकते हैं। फिलहाल मध्य प्रदेश के लगभग 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है।
ये योजना है नई योजना
इस योजना का नाम पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Mandhan Yojna Benefits) है जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ किसानों को फायदा पहुंचाएगी। इस योजना में किसानों को हर महीने पेंशन दी जाएगी। योजना के का फायदा लेने वाले किसानों को 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद प्रत्येक माह 3000 रुपये मिलेंगे इस तरह एक किसान को हर साल 36000 रुपये मिलेंगे। यह राशि केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए दी जाएगी। नई योजना में मध्य प्रदेश के 77 लाख किसानों में से जो किसान 40 वर्ष तक की आयु के हैं उनकों इस योजना का लाभ मिलेगा।
इनको मिलेगा योजना का फायदा
- इस योजना के लिएकिसान की आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए।
- किसान के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
- किसान की उम्र के आधार पर कम से कम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये तक मासिक निवेश करना होगा।
- 18 साल की उम्र के किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा।
- 30 साल की उम्र के किसानों को हर महीने 110 रुपये जमा करना होगा।
- 40 साल की उम्र के किसानों को हर महीने 200 रुपये जमा करना होगा।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
अब आपको बताते हैं कि पीएम किसान मानधन योजना किसान कैसे लाभ उठा सकते हैं। दरअसल इस योजना में मामूली पैसे जमा करके गारंटीड पेंशन पा सकेंगे। इसके लिए आपको कुछ जरूरी कागजात चाहिए होंगे जो सभी के पास आसानी से मिल जाएंगे जिसमें आधार कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल शामिल है। वही जिन किसानों को पीएम किसान निधि योजना का फायदा मिल रहा है उनको कोई भी कागज देने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान को फायदा मिलेगा, इस उम्र के किसान इस योजना में निवेश कर सकते हैं और उम्र के हिसाब से योजना में निवेश की रकम तय की जाती है।
Updated on:
01 Dec 2021 02:02 pm
Published on:
28 Nov 2021 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
