29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आसानी से मिल रहा नया बिजली कनेक्शन, इस Electricity software पर एप्लाई करते ही 24 घंटे में रोशन होगा आपका घर

इस पोर्टल के माध्यम से कंपनी की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए एप्लाई करने वाले लोगों को केवल 24 घंटे में नया कनेक्शन मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
new_electricity_connection_now_easyily_in_mp_on_saral_sanyojan_portal.jpg

Now getting new electricity connection easily apply through the saral sanyojan portal in madhya pradesh with these documents भोपाल। मप्र के लोगों के लिए अब बिजली कनेक्शन लेना बेहद आसान हो गया है। दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब निम्नदाब घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को नए पोर्टल 'सरल संयोजन पोर्टल' https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर विधिवत आवेदन के बाद तत्काल नवीन बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से कंपनी की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए एप्लाई करने वाले लोगों को केवल 24 घंटे में नया कनेक्शन मिल रहा है।

मैसेज भेज कर दी जा रही आवेदन पूरा न होने की जानकारी
इस पोर्टल के माध्यम से अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में कंपनी द्वारा आवेदक को एसएमएस के माध्यम से आवेदन पूर्ण करने का एक अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता द्वारा इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी स्थिति को भी देखा जा सकेगा एवं उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी ने अभी तक 10 आवेदकों को समस्त प्रक्रियाएं पूरी करने और जरूरी दस्तावेज के साथ नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर ही नया बिजली कनेक्शन दिया है।

सरल संयोजन पोर्टल से उपभोक्ताओं को लाभ
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि बिजली उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन आसनी से मिल सके इसके लिए कंपनी की ओर से नवीन पोर्टल सरल संयोजन पोर्टल शुरू किया गया है। अब विधिवत पूर्ण आवेदन पर बहुत ही कम समय में नया कनेक्शन दिया जा रहा है। अब उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के आवेदन के लिए सभी जरूरी जानकारी भरने के साथ ही डिमांड नोट का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद अनुबंध की शर्तें दिखाई देंगी, जिन्हें स्वीकार करने पर पोर्टल में स्वत: ही अनुबंध क्रियान्वित हो जाएगा।

ये दस्तावेज जरूरी
- आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ स्वयं का फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तथा टेस्ट रिपोर्ट आदि अपलोड करना जरूरी होगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक को अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में रिजेक्शन होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा अन्य जमा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से खाते में तुरंत दिया जाएगा।