28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में अब घर और भी सस्ते, पीएम आवास योजना 2.0 होगी शुरू, किन्हें और कैसे मिलेगा लाभ

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर मध्य प्रदेश सरकार विकसित कराएगी अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग सुविधा, यहां जानें कैसी होगी ये सुविधा...

2 min read
Google source verification
PM Awas Yojana

PM Awas Yojana 2.0: शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों को झुग्गीमुक्त करने के लिए अब सरकार खासतौर पर प्रवासी लोगों के लिए बहुत सस्ती दरों पर किराए पर आवास सुविधा उपलक्ध कराने की तैयारी कर रही है। यह काम पीएम आवास योजना-2.0 के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से किया जाएगा। फिलहाल नगरीय निकायों में विभिन्न योजनाओं के तहत बने आवासों में से खाली आवासों की जानकारी जुटाई जा रही है। सबसे पहले इन्हें किराए पर दिया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अभी शहरों में और उद्योगों में काम करने के लिए आए मजदूर कहीं भी खाली पड़ी जमीन पर झुग्गी बनाकर रहना शुरू कर देते हैं। क्योंकि इनकी आमदनी कम होती है। वे किराए के आवास नहीं ले पाते हैं।

औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास भी आवास सुविधा उपलक्ध नहीं होने से झुग्गी बस्तियां बन गई हैं। यहां इनके लिए कोई सुविधाएं उपलक्ध नहीं होने के कारण अवैध कक्जे बढऩे के साथ गंदगी और बीमारियां भी बढ़ती हैं। इसे देखते हुए सीएम ने भी श्रमिकों के निवास की व्यवस्था के निर्देश दिए थे।

नगरीय विकास के अपर आयुक्त परीक्षित झाड़े के अनुसार अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत दो मॉडल अपनाए जाएंगे। पहले के तहत मौजूदा सरकारी वित्त पोषित खाली घरों को पीपीपी मोड पर या सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा किराए के आवासों में बदला जाएगा।

दूसरे मॉडल के तहत शहरी गरीबों, कामकाजी महिलाओं व उद्योगों, औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारियों और अन्य पात्र ईडउल्यूएस, एलआइजी परिवारों के लिए निजी या सरकारी संस्थाओं द्वारा किराए के आवास का निर्माण करने के साथ संचालन और रखरखाव भी किया जाएगा। इन आवासों का किराया बहुत कम होगा।

औद्योगिक क्षेत्रों में बनेंगे डोरमेट्री

अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग के तहत औद्योगिक क्षेत्रों के पास डोरमेट्री आवास बनाए जाएंगे। यह सभी मौसम के अनुकूल होंगे। इसमें 10 वर्ग मीटर तक के कारपेट एरिया में 3-4 बिस्तर वाले हॉल बनाए जाएंगे। इसमें अलग-अलग बिस्तरों के साथ साइड टेबल, सेल्फ, लॉकर रहेंगे। इसके साथ रसोई और शौचालय की कॉमन सुविधा रहेगी।

ये भी पढ़ें: विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर तो, बुधनी में मतों के अंतर पर नजर

ये भी पढ़ें: देशभर के राज्यों को पछाड़कर MP नंबर वन, 3.87 लाथ आयुष्मान कार्ड बनाकर बनाया रिकॉर्ड