25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITI:  अब वीडियो से दी जाएगी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की स्मार्ट ट्रेनिंग

तकनीकी शिक्षा विभाग ने विभिन्न संस्थानों से 10 फेमस ट्रेंड के मंगाए वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjana kumar

Oct 02, 2016

ITI,professional courses,bhopal,mp

ITI,professional courses,bhopal,mp

भोपाल। आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब वीडियो के माध्मय से स्मार्ट टे्रनिंग दी जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने टॉप 10 ट्रेड के पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन बुलवाए हैं। वीडियो का चिह्नांकन व्यवसायवार एवं सप्ताहवार होगा। प्रशिक्षण अधिकारियों को 30 सितम्बर तक ये वीडियो सिलेक्ट करने होंगे।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी के अनुसार वीडियो के माध्यम से अब प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाने की तैयारी की जा रही है। यह वीडियो स्मार्ट क्लॉसरूम, आईटी लैब या भविष्य में निर्मित होने वाले मोबाइल एप में प्रशिक्षणार्थियों को दिखाए जाएंगे।

पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

वीडियो भेजने वाले प्रशिक्षण अधिकारियों को विभाग पुरस्कृत भी करेगा। पुरस्कार योजना में उन्हीं प्रशिक्षित अधिकारियों को सम्मिलित किया जायेगा जिनके द्वारा किसी एक व्यवसाय के कम से कम 10 सप्ताह के वीडियो चिन्हित किए गए होंगे। प्रशिक्षण अधिकारी 10 सप्ताह से कम के वीडियो भी चिन्हित कर भेज सकते हैं। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में सभी 4 सेमेस्टर एवं एक वर्षीय पाठ्यक्रम में दोनों सेमेस्टर के लिये वीडियो चिन्हित किये जाएंगे।

कोई भी प्रशिक्षण अधिकारी किसी भी व्यवसाय का वीडियो ले सकता है। प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए का दिया जायेगा। यदि कोई प्रतियोगी 10 से कम सप्ताह के वीडियो भेजता है और उसमें कोई वीडियो सप्ताहवार प्राप्त वीडियोज में से सर्वश्रेष्ठ पाया जाता है तो उसे 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिस संयुक्त संचालक द्वारा उनको आवंटित ट्रेड से संबंधित पूरे सप्ताह के वीडियो भेजे जाएंगे उन्हें राज्य.स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

ये भी पढ़ें

image