
भोपाल. प्रदेश के जिला सहकारी बैंक अब कॉरपोरेट अंदाज में काम करेंगे। इसके लिए इन बेंकों के काम-काज के तौर तरीकों में बदलाव किया जाएगा। बैंक ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा भी मुहैया कराएंगे। प्रबंधक से लेकर अन्य कर्मचारियों को बेकिंग स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
सहकारिता विभाग सहकारी बैंकोको फसल ऋण, किसान कर्ज के अलावा अब कार लोन, होम लोन और व्यावसायिक लोन के क्षेत्र में उतारने की तैयारी कर रहा है। बैंक कर्मचारियों को अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
दरअसल, सहकारिता विभाग का सबसे ज्यादा फोकस उन बैंकों की ओर होगा, जो लगातार घाटे में हैं और वसूली में भी पिछड़े हुए हैं। सभी बैंक में कार्यालय के अंदर और बाहर ऑनलाइन कारोबार के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा। सॉफ्टवेयर तैयार करने का काम एक निजी आइटी कंपनी को दिया गया है।
सीइओ से लेकर बाबू तक की होगी भर्ती
प्रदेश में 398 जिला सहकारी बैंक हैं। किसी भी बैंक में सीइओ नहीं हैं। ये बैंक प्रभारी सीइओ के भरोसे काम कर रहे हैं। अब सभी बैंकों में सीइओ से लेकर बाबू तक की नए सिरे से भर्ती की जाएगी। इसके लिए खाली पदों की जानकारी बुलाई गई है।
ये बनेंगे आइकॉन
मालवा क्षेत्र के सहकारी बैंक लाभ में हैं। किसानों से वसूली 90 फीसदी हो रही है। ये बैंक अन्य बैंकों के लिए आइकॉन होंगे। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं नरेश पाल ने बताया कि सहकारी बैंकों को व्यावसायिक बैंकों की तर्ज पर काम-काज के लिए कहा है। खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
Published on:
07 Sept 2021 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
