6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब टोल फ्री नम्बर पर विशेषज्ञों से मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग

स्वास्थ्य मंत्री ने किया टेली मानस सेवाओं का शुभारंभ नि:शुल्क काल करने के लिए टेलीफोन नंबर 14416 अथवा 18008914416 प्रसारित किए गए हैं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Nov 10, 2022

mentel_hospital.jpg

भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला और एमजीएम मेडिकल कालेज इंदौर में टेली मानस सेल गठित किए गए है। नेशनल टेली हेल्थ कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर पर पूरे देश में चौबीस घंटे सातों दिन टेली मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग की सुविधा विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री डॉ. चौधरी गुरुवार को एनएचएम मुख्यालय में प्रदेश में टेली मानस सेवाओं का शुभारंभ कर रहे थे।
टेली मानस सेल पर मानसिक समस्याओं के विषय में परामर्श लेने और विशेषज्ञों से उपचार प्राप्त करने के नि:शुल्क काल करने के लिए टेलीफोन नंबर 14416 अथवा 18008914416 प्रसारित किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पूर्वाग्रह जुड़े होने, सही समझ का अभाव होने से इन समस्याओं पर बहुत कम लोग खुल कर बात करते हैं। साथ ही उपचार को कम महत्व देते हैं और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लेने में हिचकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम अथवा टेली मानस कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए 12 नवंबर से शुरू होने वाले सांस अभियान के संबंध में आईईसी पोस्टर और सामग्री का विमोचन भी किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पूर्वाग्रह जुड़े होने, सही समझ का अभाव होने से इन समस्याओं पर बहुत कम लोग खुल कर बात करते हैं। साथ ही उपचार को कम महत्व देते हैं और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लेने में हिचकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम अथवा टेली मानस कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए 12 नवंबर से शुरू होने वाले सांस अभियान के संबंध में आईईसी पोस्टर और सामग्री का विमोचन भी किया।

मीजल्स रूबेला निर्मूलन अभियान में पूरी निष्ठा से काम करें: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मीजल्स रूबेला निर्मूलन अभियान में अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा से काम करें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी गुरुवार को अभियान के संदर्भ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के शुभारम्भ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि भारत शासन द्वारा दिसंबर 2023 तक मीजल्स एवं रूबेला के निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस तरह सभी की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में विभिन्न टीकाकरण अभियान सफलता से चलाये गए हैं, उसी तरह मीजल्स रूबेला निर्मूलन अभियान भी संचालित किया जाये। जिला टीकाकरण अधिकारी अपने जिलों में मुख्यालय से ग्राम स्तर तक एक सशक्त कार्य-योजना बना कर मीजल्स रूबेला टीकों का ज्यादा से ज्यादा कवरेज कर प्रदेश को मीजल्स एवं रूबेला से मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।