scriptNow mp is film shooting hub film makers ki pehli pasand bana mp movie shooting in mp akshay kumar film shooting in mp omg 2 and gadar 2 | MP बना Shooting Hub, 2020 से अब तक सैकड़ों फिल्में बनीं, जानें क्यों बन रहा फिल्म मेकर्स की पहली पसंद | Patrika News

MP बना Shooting Hub, 2020 से अब तक सैकड़ों फिल्में बनीं, जानें क्यों बन रहा फिल्म मेकर्स की पहली पसंद

locationभोपालPublished: Aug 14, 2023 02:24:30 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

फिल्म शूटिंग से मप्र के टूरिस्ट प्लेसेज की ब्रांडिंग भी हो रही है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होती जा रही है। खूबसूरत नजारों के साथ ही ऐसी कई चीजें हैं जो फिल्म मेकर्स को मप्र ला रही है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

movie_shooting_in_mp.jpg

मप्र की खूबसूरती देख हर किसी का दिल इस पर आ जाता है। यहां आने वाले टूरिस्ट एक बार या दो बार नहीं बल्कि बार-बार यहीं आना चाहते हैं। फिर बात चाहे हिस्टॉरिकल प्लेसेज की हो या फिर जंगलों-पहांड़ों, नदियों-झरनों की नेचुरल खूबसूरती की या फिर रिलीजियस प्लेसेज की। यहां अपने मन का सुकून आपको खींच ही लाता है। कुछ यही हाल है फिल्म मेकर्स का। फिल्म मेकर्स को शूटिंग के लिए मप्र इतना पसंद आ रहा है कि अब ज्यादातर फिल्म मेकर्स यहीं आकर शूटिंग करना पसंद कर रहे हैं। यानी फिल्म की शूटिंग होनी हो, तो मप्र फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2020 में नई फिल्म पॉलिसी बनने के बाद से अब तक अकेले मप्र में 340 फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। यही नहीं फिल्म शूटिंग से मप्र के टूरिस्ट प्लेसेज की ब्रांडिंग भी हो रही है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होती जा रही है। खूबसूरत नजारों के साथ ही ऐसी कई चीजें हैं जो फिल्म मेकर्स को मप्र ला रही है, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.