28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सुबह होने वाली अजान पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जताई आपत्ति

सांसद ने कहा अजान से लोगों की नींद खराब करते हैं, साधू-संतों की साधना भंग करते हैं

2 min read
Google source verification
pragya_thakur.png

भोपाल. भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर मस्जिद से होने वाली अजान को लेकर बयान दिया है। सांसद के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि "ये सुबह-सुबह लोगों की नींद खराब करते हैं, मरीजों का ख्याल नहीं रखते और साधू-संतों की साधना भी भंग कर देते हैं।"

सांसद प्रज्ञा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले भी केंद्रीय विद्यालय में नमाज पढ़ने को लेकर भी प्रज्ञा ठाकुर ने आपत्ति जाहिर की थी। सांसद ने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हम लोगों से कहा जाता है कि दूसरे समुदाय की प्रार्थना के समय तेज आवाज में भजन न बजाएं, लेकिन ये लोग रोज सुबह लाउड स्पीकर से जनता को परेशान करते हैं।

Must See: सड़क विवाद में मासूम की मौत, दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का मामला दर्ज

प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सुबह 5 बजकर कुछ मिनट पर जोर जोर से आवाजें आती हैं। जिससे लोगों की नींद खराब हो जाती है और मरीजों को दिक्कत होती है। सांसद ठाकुर ने कहा सुबह ही साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी होता है, तभी लाउडस्पीकरों की आवाज सुननी पड़ती है। प्रज्ञा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं है।

Must See: बाईपास पर अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कहा था पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा के अलावा कांग्रेस के ब्यावरा के दिवंगत विधायक गोवर्धन दांगी पर भी टिप्पणी कीकि महिला की इज्जत, सम्मान करना कांग्रेसी नहीं जानते। एक कांग्रेसी नेता (विधायक) मुझे लेकर दे रहे थे कि, साध्वी का पुतला नहीं वे आएंगी, तो उन्हें जिंदा जला देंगे। मुझे तो जला नहीं पाए, दो-तीन माह बाद वो खुद भगवान को प्यारे हो गए। मैं कहती हूं, ऐसे काम ही क्यों करते हो जिससे आपके लोग, स्वजन दुखी हों। मत करो आपके स्वजनों को दुखी।

Must See: खुशखबरीः 250 रुपये तक कम हो सकता है बसों का किराया