
इस पोर्टल पर मतदाता अपनी आईडी बनाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद वोटर कार्ड में संशोधन कर सकता है। परिवार के नए सदस्यों का नाम जोडऩे के लिए आवेदन के साथ ब्लैक एंड व्हाइट मतदाता कार्ड भी कलर में बदलवाने के लिए आवेदन पोर्टल की मदद से किए जा सकेंगे। सिर्फ सपोर्टिंग दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ताराव ने मप्र में इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 1 सितंबर से वोटर कार्ड वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया है। राजधानी सहित प्रदेश 75 लाख से अधिक ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी को कलर वोटर आईडी में निशुल्क बदला जाएगा। 1 जनवरी तक यह काम पूरा करना है।
राजधानी में 2253 बूथ पर आज से मिलेंगे बीएलओ, डोर डू डोर सर्वे भी करेंगे,कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि राजधानी के मतदाताओं के लिए इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोगाम शुरू करा दिया है। जिले के 2253 बूथों पर बीएलओ सोमवार से उपस्थित रहेंगे या डोर टू डोर सर्वे कर वेरिफिकेशन का कार्य करेंगे।
मतदाता को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है, अगर कहीं कोई परेशानी हो तो वो बीएलओ की मदद ले सकते हैं। राजधानी में ही 21 लाखा 44 हजार 088 मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव के बाद इसमें से काफी लोग इधर से उधर हुए हैं, जिनका वेरिफिकेशन करने के बाद वोटर कार्ड में संशोधन किया जाएगा।
मतदाता को और मजबूत बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोगाम की शुरूआत की गई है। सोमवार से जिले के बूथों पर बीएलओ भी मौजूद रहेंगे और डोर टू डोर सर्वे करेंगे।
- तरुण पिथोड़े, कलेक्टर
Updated on:
02 Sept 2019 01:31 pm
Published on:
02 Sept 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
