29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे भोपाल से कानपुर, नहीं लगेंगे 15 घंटे

भोपाल।  सड़कों के नेटवर्क से आने वाले समय में दूरी कम होगी। भोपाल से कानपुर पहुंचने में अभी करीब 15 घंटे लगते हैं, लेकिन आने वाले समय में 6-7 घंटे में पहुंचेंगे। ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भोपाल में सड़कों के शिलान्यासलो कार्पण कार्यक्रम में कहीं। 

less than 1 minute read
Google source verification
fsdpwyoucaar03o.jpg

road network

जबलपुर के आयोजन में गडकरी ने कहा, स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट विलेज के निर्माण से आत्मनिर्भर भारत बनेगा। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक भारत आत्मनिर्भर बन जाए। भारत ऊर्जा आयात करने वाला नहीं निर्यात करने वाला बनेगा। जबलपुर में कहा, आने वाले दिनों में मप्र पहले तीन प्रगतिशील राज्य में आएगा। आयोजन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री राकेश सिंह सहित भी मौजूद रहे।

भविष्य में ये होगा

भविष्य में ये होगा उज्जैन से कोटा की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी होगी उज्जैन से गरोठ तक 136 किलोमीटर की फोरलेन बनेगा इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी एक घंटे में तय हो जाएगी इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर का निर्माण 2025 तक पूरा होगा मु्बई-दिल्ली कॉरिडोर दोनों की दूरी 5-6 घंटे हो जाएगी ग्रीनफील्ड हाईवे ग्वालियर-आगरा व ग्वालियर-दिल्ली यात्रा सुगम करेगा सागर से कानपुर की दूरी में 21 किलोमीटर की कमी आएगी। वीडी ने कहा, गडकरी ने बताया है कि कैसे सड़कों से विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। पहले अटलजी पीएम ग्राम सड़क योजना लाए, तब भी गडकरी की अहम भूमिका थी। अब भी मप्र को व्यापक सौगात दी है।

गडकरी बोलते रहे, कार्यक्रम स्थल खाली

गडकरी शाम करीब 5.०5 बजे डायस पर आए, लेकिन कुछ क्षण पहले ही महिलाएं और अन्य लोग जाने लगे। इधर, गडकरी बोलते रहे और उधर, कुर्सियां खाली हो गईं। भाषण के दौरान पुलिसकर्मी, कर्मचारी व मीडियाकर्मी बचे। दरअसल, सुबह से लोगों को बैठाया गया था। शाम होने के कारण वे परेशान होकर चली गई थीं। ये भी गजब... तोमर करते रहे चाय-नाश्ता: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल जुड़े। पहले तोमर ने वर्चुअल संबोधित किया, फिर सिंधिया बोले। स्क्रीन पर सिंधिया-तोमर का डिस्ह्रश्वले चलता रहा। सिंधिया भाषण दे रहे थे तो इस दौरान तोमर चाय और नाश्ता कर रहे थे।

Story Loader