
ओबीसी आरक्षण पर प्रदर्शन- डेढ़ हजार लोगों सहित पुलिस हिरासत में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद
भोपाल. 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर ओबीसी से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने की तैयारी थी, जिसके चलते मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग भोपाल पहुंच रहे थे, उनके प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन एक जुट हो गया और भोपाल में प्रवेश करते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया, अब तक राजधानी में आने वाले करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों को विभिन्न थानों में रखा गया है। वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को भी एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। जिन्हें राजधानी के कई थानों में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार ओबीसी संगठनों व महासभा द्वारा पंचायत चुनाव में २७ प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सीएम निवास का घेराव करने की ठानी थी, इसी के चलते मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग भोपाल पहुंचने लगे थे, इस बात की जानकारी सरकार और पुलिस प्रशासन को लगी तो कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री निवास के विभिन्न रास्तों बैरिकेड्स लगा दिए गए, इसी के साथ वहां आवाजाही करने वाले लोगों को भी रोका जा रहा है।
भीम आर्मी प्रमुख गिरफ्तार
ओबीसी संगठन से जुड़े नेताओं पर पुलिस प्रशासन की नजर है, राजधानी के विभिन्न बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग चल रही है, ओबीसी महासभा द्वारा दावा किया जा रहा है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया हैं, वहीं दूसरी ओर अब तक करीब डेढ़ हजार लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
यह भी पढ़ें : पर्यटन स्थलों पर जमकर उमड़ा जन सैलाब, डैम पर लगा जाम
Published on:
02 Jan 2022 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
