मंडीबामोरा (विदिशा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि गांव-गली-नुक्कड़, शहर और चौपाल चमकती-दमकती रहें। सरकार के नुमाइंदों के कंधों पर स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी है। साफ-सफाई को लेकर लोगों को चौकन्ना करना है। भाषण पढऩे हैं और नारे गढऩे हैं ....लेकिन विदिशा के पास मंडीबामोरा में सफाई के नारों में सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है। ये एक पल में गुदगुदाते जरूर हैं, लेकिन इन्हें ठीक नहीं कहा जा सकता।