19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

A Suitable Boy फिल्म में आपत्तिजनक सीन, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

निर्माता-निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 22, 2020

bbb.png

भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वेब सीरीज के दृश्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश की जाए उसी के आधार पर निर्माता और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहा गृहमंत्री ने?
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है।


उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फ़िल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

रीवा के युवक ने दर्ज कराई थी एफआइआर
रीवा के गौरव तिवारी नामक युवक ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई थी। इस फिल्म का एक दृश्य मंदिर में फिल्माया गया था। इस सीन में कुछ आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं।