31 जनवरी की शाम पौने 7 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी में रखे 25 तोला वजनी सोने के जेवरात और एक किलो वजनी चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख रुपए गायब मिले। उन्होंने तत्काल चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉग-स्क्वायड टीम आने की कहकर चली गई। सोमवार दोपहर पुलिस ने उनकी शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई है, जबकि उन्होंने चोरी गए माल की कीमत 10 लाख रुपए बताई है।