12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दस लाख के साथ तेल-साबुन भी चोरी

घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी में रखे 25 तोला वजनी सोने के जेवरात और एक किलो वजनी चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख रुपए गायब मिले

less than 1 minute read
Google source verification

image

rb singh

Feb 03, 2016

gold

gold


भोपाल.
अरेरा क्लब के असिस्टेंट मैनेजर के घर से 10 लाख रुपए की चोरी हो गई। चोर नहाने का साबुन और तेल भी चोरी कर ले गए। चोरी गए माल में 25 तोला वजनी सोने के जेवरात और ढाई लाख रुपए नकद हैं। कोलार पुलिस के मुताबिक 49 वर्षीय घनश्याम सैनी 437 सी सेक्टर सर्वधर्म कोलार में रहते हैं। वे अरेरा क्लब में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वे 30 जनवरी की सुबह पौने 5 बजे अपने परिवार के साथ सत्संग में शामिल होने इंदौर गए थे।

31 जनवरी की शाम पौने 7 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी में रखे 25 तोला वजनी सोने के जेवरात और एक किलो वजनी चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख रुपए गायब मिले। उन्होंने तत्काल चोरी की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉग-स्क्वायड टीम आने की कहकर चली गई। सोमवार दोपहर पुलिस ने उनकी शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई है, जबकि उन्होंने चोरी गए माल की कीमत 10 लाख रुपए बताई है।

घनश्याम सैनी ने बताया कि पत्नी माधुरी सैनी की पोस्ट-ऑफिस में एक आरडी-आवर्ती जमा खाता था। जिसकी अवधि पूर्ण हो गई थी। शुक्रवार को आरडी की राशि मिली थी। जिसे वह एसबीआई के किसी योजना में सेव करना चाहती थी। चोर उस राशि के साथ बच्चों की गुल्लक के पैसे और पत्नी की कटौती के जमा-पंूजी भी ले गए।

ये भी पढ़ें

image