22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल इमरजेंसी के लिए शुरू हुई OLA कैब सर्विस

सिर्फ हॉस्पिटल जाने के लिए उपलब्‍ध होगी यह सुविधा

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Apr 21, 2020

      राशिफल  1. मेष -   1. मेष राशि वालों को जीवन में नुकसान हो सकता है । 2. संतान पक्ष को लेकर मन में किन्तु-परन्तु हो सकते है । 3. स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है । 4. संबंधो में लापरवाही न करें । 5. बहुत सारे संबंध हाथ से छूट जायेगे ।   2. वृषभ - 1. वृषभ राशि वालों के जीवन में पाॅजिटिव चेर्जेस आयेगा । 2. आकस्मिक धन लाभ होगा । लाभ होगा । 3. बिगडे़ कार्य बनेगे । धार्मिक यात्रा कर सकते है । 4. सुखद अनुभव करेगे । 5. चीजे पाॅतिटिव होकर आपके जीवन में आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करेगी ।   3. मिथुन - 1. मिथुन राशि वालो को लाभ की स्थिति बनती दिखाई दे रही है । 2. अचानक धार्मिक यात्रा कर सकते है । 3. हवाई यात्रा हो सकती है । 4. यश बढेगा कीर्ति बढेगी । 5. समाजिक रूप से भी स्ट्रांग होकर आगे बढेगें ।  4. कर्क - 1. कर्क राशि वालो के जीवन में काफी चीजे बैटर होगी । 2. पहले से स्थिति बैटर है, मन उदास रहेगा । 3. भावनत्मक रूप से उझने रहेगे । 4. कई परेशानी का समना करना पड़ सकता है ।  5. सिंह - 1. सिंह राशि के जीवन में स्थिति अप-डाउन भरी हेै । 2. अचानक आपको हानि हो सकती है । 3. चीजे बिगडकर आ सकती है । 4. चीजों को बैटर करने के लिए जरूरी है, स्थिति को बैटर करें । 5. धन लाभ की स्थिति निर्मित करें लोगों पर विश्वास करना सिखें ।   6. कन्या -  1. कन्या राशि वालो के जीवन में अप-डाउन बना रहेगा । 2. चीजे उतनी पाॅजिटिव रूप से नही हो पायेगी जितना आप चाहते है । 3. चीजों को अच्छा करने का प्रयास करें बैटर करने का प्रयास करें । 4. तभी लाभ की स्थिति निर्मित हो सकती है ।   7.तुला -   1. तुला राशि वालो को लाभ की स्थिति बनती दिखाई दे रही है । 2. धन लाभ नही होगा । 3. स्वास्थ्य लाभ जरूर होगा । 4. चीजों को बैटर करने का प्रयास करें । 5. धोखा हो सकता है । 6. पार्टनरशिप में कोई काम न करें । 7. किसी पर अंधविश्वास न करें हानि हो सकती है । 8. अचानक यात्रा कर सकते है । 9. पैसो का लेन-देन न करें ।    8.वृश्चिक -  1. वृश्चिक राशि वालो की स्थिति पहले से बैटर है । 2. अच्छे कार्य करे अच्छी चीजों का प्रयास करें । 3. सही दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है । 4. चीजों को जब तक बैटर नही करेगे । 5. सही रास्ता नही मिलेगा । 6. इसी प्रकार धन हानि कार्य हानि होती रहेगी । 7. आपकी चीजे बिगड़ती रहेगी ।    9.धनु-  1. धनु राशि वालों के जीवन में कई उथल-पुथल हो सकती है । 2. जीवन में हानि हो सकती है । 3. धन हानि हो सकती है । 4. प्रेम में असफलता मिल सकती है । 5. धोखा खा सकते है । 6. यात्राओ को टाले जहां तक हो सके । 7. पैसों को दबाकर चले अन्यथा भविष्य में नुकसान हो सकता हैं ।   10.मकर- 1. मकर राशि वालो की जीवन में स्थिति पहले से बैटर है । 2. धन लाभ की स्थिति नही बन रही है । 3. कार्य के लिये जितनी मेहनत कर रहे है उतनी सफलता नही मिल रही है । 4. चीजो को बैटर ढ़ग से करने का प्रयास करें ।  11.कुंभ -  1. कुभं राशि वालो को बड़ी समस्या आ सकती है । 2. कार्य-व्यपार बंद होने की स्थिति में आ सकता है । 3. कोई बड़ी मशीनरी टुट-फुट हो सकती है । 4. पैसो का लेन-देन सोच-समझकर करें । 5. कार्य व्यपार में लगतार हानि हो सकती है । 6. संभालकर चलने की आवश्यकता है । 7. धन का अभाव कार्य व्यापार को प्रभावित करेगी । 8. मन उदास रहेगा, उलझे हुए रहेगे।   12.मीन - 1. मीन राशि वालो के जीवन स्थिति पहले से बैटर है । 2. लाभ होगा, स्थिति बैटर होगी । 3. चीजे निखरकर आएगी । 4. कई यात्रा भी कर सकते है ।

भोपाल/ कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर इंदौर और भोपाल में मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ती है। वहीं इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन नें इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी ओला कैब की शुरूआत कर दी है। हालांकि फिलहाल, ओला कैब (Ola Cab) इमरजेंसी सेवा के लिए शुरु की गई है। इसका इस्तेमाल अभी सिर्फ एंबुलेंस (Ambulance) की तरह किया जाएगा। अब भोपालवासी मेडिकल इमरजेंसी में ओला कैब बुक कर सकते हैं।

हालांकि कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने ओला कैब ड्राइवर्स से बात की और उन्होंने कैब ड्राइवर्स को सावधानी और मदद के बारे में समझाइश दी। वहीं ओला कैब के ड्राइवर्स को कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह के इंतज़ामों से लैस किया गया है। अब पहले चरण में 50 कैब एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल में लाई जाएंगी।

ड्राइवर्स को मिला विशेष प्रशिक्षण

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन द्वारा ये सेव शुरु करने का फैसला लिया गया। क्योंकि कई जिलों में मरीजों को इमरजेंसी सेवा नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब ओला कैब एंबुलेंस की शुरुआत की। जिसमें पहले चरण में 50 ओला टैक्सी तैयार की गई हैं। साथ ही कैब ड्राइवर्स को कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है, जिससे की वे सुरक्षित रहें और मरीजों को अस्पताल पहुंचा सकेंगे।

केवल हॉस्पिटल जाने के लिए उपलब्‍ध होगी यह सुविधा

इस सुविधा से शहर के 100 हॉस्पिटल को जोड़ा गया है. डॉक्टर को दिखाने, मेडिकल इमरजेंसी और केवल हॉस्पिटल तक जाने के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। ओला एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मेडिकल सुविधा के लिए इसको बुक कर सकता है।