
भोपाल/ कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर इंदौर और भोपाल में मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ती है। वहीं इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन नें इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी ओला कैब की शुरूआत कर दी है। हालांकि फिलहाल, ओला कैब (Ola Cab) इमरजेंसी सेवा के लिए शुरु की गई है। इसका इस्तेमाल अभी सिर्फ एंबुलेंस (Ambulance) की तरह किया जाएगा। अब भोपालवासी मेडिकल इमरजेंसी में ओला कैब बुक कर सकते हैं।
हालांकि कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने ओला कैब ड्राइवर्स से बात की और उन्होंने कैब ड्राइवर्स को सावधानी और मदद के बारे में समझाइश दी। वहीं ओला कैब के ड्राइवर्स को कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह के इंतज़ामों से लैस किया गया है। अब पहले चरण में 50 कैब एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल में लाई जाएंगी।
ड्राइवर्स को मिला विशेष प्रशिक्षण
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए प्रशासन द्वारा ये सेव शुरु करने का फैसला लिया गया। क्योंकि कई जिलों में मरीजों को इमरजेंसी सेवा नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अब ओला कैब एंबुलेंस की शुरुआत की। जिसमें पहले चरण में 50 ओला टैक्सी तैयार की गई हैं। साथ ही कैब ड्राइवर्स को कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिया गया है, जिससे की वे सुरक्षित रहें और मरीजों को अस्पताल पहुंचा सकेंगे।
केवल हॉस्पिटल जाने के लिए उपलब्ध होगी यह सुविधा
इस सुविधा से शहर के 100 हॉस्पिटल को जोड़ा गया है. डॉक्टर को दिखाने, मेडिकल इमरजेंसी और केवल हॉस्पिटल तक जाने के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। ओला एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मेडिकल सुविधा के लिए इसको बुक कर सकता है।
Updated on:
21 Apr 2020 01:23 pm
Published on:
21 Apr 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
