22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलार रोड नहीं, लिंक रोड-3 पर बनेगा ओल्ड एज होम

- एक वर्ष पहले एसडीएम राजकुमार खत्री ने आरक्षित कर दी थी जमीन- शहर से दूर था यह स्थान, बुजुर्गों की सुविधा को देखते हुए लिया निर्णय- पीडब्ल्यूडी बनाएगा इस तमाम सुविधाओं से लैस ओल्ड एज होम को

2 min read
Google source verification
old_age.png

भोपाल. वृद्धजनों की सुविधा और सुरक्षा के लिए इनायतपुर में बनने वाला ओल्ड एज होम अब लिंक रोड तीन पर बनाया जाएगा। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को दिया गया है। पहले यह कोलार रोड पर इनायतपुर गांव के पास बनाए जाने का प्रस्ताव था। इसके लिए प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर ओल्ड एज होम के लिए इनायतपुर कोलार की 4 एकड़ जमीन जल्द आवंटित करने के लिए कहा था,

जिसपर अमल करते हुए एसडीएम हुजूर राजकुमार खत्री ने चार एकड़ जमीन भी आरक्षित कर दी थी, लेकिन फंड नहीं मिलने से काम ही शुरू नहीं हो सका था। नई सरकार बनने के बाद ओल्ड एज होम की बात शुरू की गई, लेकिन स्थान शहर से बहुत दूर होने के कारण इस पर फिर से विचार किया गया। इनायतपुर में वे तमाम अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं, जो बुजुर्गों के लिए आवश्यक हैं। इसलिए यह फैसला किया गया कि शहर में ही किसी स्थान पर बुजुर्गों के लिए ओल्ड एज होम बनवाया जाए।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग का कार्यालय भी तुलसी नगर से शिफ्ट होकर लिंक रोड नम्बर तीन पर जाना तय है और वहां जमीन भी पर्याप्त है, इसलिए यह तय किया गया कि ओल्ड एज होम को भी वहीं पर बनवाया जाए।

इससे बुजुर्गों की देखभाल भी अच्छी तरह से हो सकेगी और कई सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाद भी कई बार बुजुर्ग अकेलापन महसूस करते हैं। प्रदेश के ऐसे बुजुर्ग जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या किसी कारणवश अपने परिवार के साथ नहीं रहते या फिर बच्चे विदेश चले गए हैं। ऐसे में शहर के बीच ओल्ड एज होम में वे अच्छी तरह रह सकेंगे।

तमाम सुविधाओं से होता लैस

ओल्ड एज होम को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च आएगा। ओल्ड एज होम में रहने के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रूम आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए यहां रहने वालों को हर साल फीस अदा करनी होगी। इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध रहेंगे। एसी कमरों के लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। कमरे भी सिंगल और डबल बेड के रहेंगे।

ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी, पार्क, पूजा व ध्यान कक्ष, विभिन्न खेल, वाई-फाई, योगा, वॉकिंग ट्रैक, ग्रॉसरी शॉप, स्टेशनरी, मैस, डॉक्टर सहित अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लांड्री और दवाखाना आदि की व्यवस्था भी होगी। ओल्ड एज होम में शुरुआत में 100 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। यहां बुजुर्ग उच्चाधिकारी के साथ, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, व्यवसायी या किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं। साहित्य में रुचि रखने वालों के लिए यहां गोष्ठी कक्ष भी बनाया जाएगा।


बुजुर्गों की राहत और अन्य कई सुविधाओं को देखते हुए ओल्ड एज होम कोलार रोड स्थित इनायतपुर के स्थान पर लिंक रोड-3 पर बनाया जाएगा। इसके निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है।
- कृष्णगोपाल तिवारी, संचालक, सामाजिक न्याय विभाग