18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में कहीं लीक न हो सीक्रेट्स, फ्रॉड से ऐसे बचें

ऑनलाइन की दुनिया बहुत ही सावधानीपूर्वक बनायी जाती है और जिसमें यूं ही किसी पर भी भरोसा करना ठीक नहीं।

3 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Oct 18, 2016

date

date

भोपाल। अपने दोस्ती, फिर मुलाकातें, प्यार की आहट और फिर डेट....ऐसे ही कायम होता है एक नया रिश्ता। जो हमारे जीवन को नई तरंगों से भर देता है। यदि सबकुछ ठीक रहे तो अच्छा है लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा विश्वास मुश्किल में डाल सकता है।

परेशानी तब और भी बढ़ जाती है जब आप उस अनजान शख्स को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ही जानते हैं। आजकल ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में आए दिन बड़ी घटनाएं सामने आ रहीं हैं। यदि आप इनसे बचना चाहते हैं तो प्यार की राह में कदम बढ़ाने से पहले ध्यान रखें साइबर एक्सपर्ट मनीष महाजन की ये बातें....

date



ऑनलाइन बात पर कितना भरोसा
ऑनलाइन चैटिंग के दौरान आप किसी के बारे में बस वही जानते हैं जो उसने आपको बताया होता है। इसलिए जरूरी नहीं कि वह जो कुछ कह रहा है, वह सही है। जबकि हम प्यार भरी बातें और केयरिंग नेचर समझकर हर बात पर भरोसा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में धोखा खाने की गुंजाइश बढ़ जाती है।



date

ऑनलाइन फैसले से बचें
किसी के साथ रिश्ते को कितना आगे ले जाना है इस बात का फैसला ऑनलाइन चैटिंग के जरिए न करें। किसी से ऑनलाइन बात करते समय हमारी पूरी कोशिश होती है कि सामने वाला हमसे इंप्रेस हो जाए। ऑनलाइन बातचीत के दौरान किसी भी इनसान को उसके ऑनलाइन पर्सनेलिटी के अनुसार जज ना करें।



date

आखिर वह अनजान है
ऑनलाइन लोगों से मुलाकात के पहले भी ध्यान रखने वाली जरूरी बातें हैं। खास तौर पर यह कि आप उसके व्यक्तिव से पूरी तरह अनजान हैं। जब आप उनसे बात करते हैं, अपना परिचय देते हैं तो यह सब आपको सही लगता है लेकिन जरूरी नहीं कि यह सच हो। आप उस इनसान के बारे में उतना ही जान पाएंगे जितना वह आपको बताना चाहेगा। ऑनलाइन बातचीत के बाद भी यह तय नहीं किया जा सकता है उसने अपने बारे में जो कहा वह सब सही है।


किसी जाल से कम नहीं ऑनलाइन डेटिंग
आजकर ऑनलाइन डेटिंग के पीछे कई गिरोह काम कर रहे हैं। जो युवाओं को भटकाने का काम करते हैं। इनके निशाने पर खासतौर पर लड़कियां होतीं हैं, क्योंकि वे जल्दी ही किसी पर भी भरोसा कर लेतीं हैं। आपको ऐसे लोगों की ही पहचान करनी चाहिए और उनसे दूर ही रहना चाहिए क्योंकि इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

date

हर नजर से परखें
ऑनलाइन चैटिंग के बाद जब मुलाकातों का दौर शुरू होता है तो हर बार बातचीत पर गौर करें। सवालों के भीतर से सवाल निकालें। जरूरत पड़े तो क्रास चेक भी करें। कुल मिलाकर हर व्यक्ति को हर नजर से परखें। उसके हर रिएक्शन पर नजर रखें। कोशिश करें कि ऐसे लोगों से प्यार और शादी जैसा रिश्ता कायम करने की बजाए केवल दोस्ती तक सीमित रहें।


अपनी निजी जानकारी ना दें
ऑनलाइन बातचीत के दौरान अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें। अगर आपको सामने वाली की बातों से इंप्रेस हो रहे हैं तो इसका मतलब नहीं कि आप उसके साथ अपनी सारी निजी जानकारी शेयर कर सकते हैं। निजी जानकारी का मतलब अपने परिवार, रिश्ते, घर या ऑफिस का पता, दोस्तों आदि की जानकारी न दें।

ये भी पढ़ें

image