
31 तारीख को रहेगा ऐच्छिक अवकाश, सीएम शिवराज ने की घोषणा
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने 31 मई को ऐच्छिक अवकाश रखने की घोषणा कर दी है, ऐच्छिक अवकाश यानी इस दिन जिसकी इच्छा है वह अवकाश ले सकता है, जिसे छुट्टी नहीं लेनी हो वह नहीं ले सकता है, इससे पहले सीएम ने महाराणा प्रताप की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश को सामान्य अवकाश घोषित किया था।
क्यों किया 31 मई को ऐच्छिक अवकाश घोषित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा-हमने यह भी तय किया है, मां अहिल्या देवी का जो जन्मदिवस होता है, उस दिन ऐच्छिक अवकाश रखा जाएगा, ताकि धूमधाम से हम मां अहिल्या का जन्म दिवस मना सकें।
आपको बतादें कि मां अहिल्यादेवी होलकर का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था, वे मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी होकर प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी थी, अहिल्या देवी होल्कर ने माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया था, अहिल्याबाई होल्कर ने देशभर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में मंदिर, घाट, कुएं और बावडिय़ां बनवाई थी, उन्होंने काशी विश्वनाथ में भी शिवलिंग की स्थापना की थी, उन्होंने ही मंदिरों में अन्नक्षेत्र खोले थे और प्याऊ लगवाने की शुरुआत की थी।
एक माह में दो अवकाश
मई के महीने में अब सरकारी कर्मचारियों को दो अवकाश मिलेंगे, क्योंकि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती 22 मई को सामान्य अवकाश की घोषणा कर दी थी, इस दिन किसी को अवकाश लेने की जरूरत नहीं रहेगी, इस दिन पूर्ण रूप से छुट्टी रहेगी, पहले 22 मई को ऐच्छिक अवकाश था, जिसे इसी साल सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब 31 मई को भी ऐच्छिक अवकाश घोषित कर दिया है, यानी अब कोई चाहे तो 31 मई को अवकाश ले सकता है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करेगा, इस प्रकार एक ही माह में कर्मचारियों को दो अवकाश मिल सकेंगे और वे महाराणा प्रताप जयंती और मां अहिल्या देवी का जन्मदिवस धूमधाम से मना सकेंगे।
Published on:
03 Jul 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
