
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीगंज क्षेत्र में सात नंबर स्टाप स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के आदेश हो गए हैं। जिसके तहत पांचवी मंजिल तक का हिस्सा टूटेगा। कोर्ट ने इसे अवैध निर्माण माना है।
इसके अलावा एमपीआरडीसी को छह माह में बतौर कंपाउंडिंग 7.5 करोड़ रुपए निगम में जमा करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं ऐसा नहीं करने पर 15 मीटर का हिस्सा तोड़ने को कहा है।
मानसरोवर काम्पलेक्स में भीषण आग...
वहीं पिछले दिनों शहर के मानसरोवर काम्पलेक्स में दोपहर में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन जिस स्थान पर आग लगी वहां काफी नुकसान हुआ था। इस दौरान यहां लगा डोम जलकर खाक हो गया।
आग लगते ही आसपास की कई दुकानों को खाली करा लिया गया था और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक सात नंबर स्टाप स्थित मानसरोवर काम्पलेक्स में कई बड़े व्यापारियों के शोर रूम हैं। यहां लाखों का व्यापार प्रतिदिन होता है। कई रेस्टोरेंट भी होने से यहां दिनभर भीड़ लगी रहती है।
कई दमकलों ने पाया काबू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि काफी दूर से दिखाई दे रही थी। इसके अलावा इसका धुंआ भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया।
काम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर लगे डोम में आग लगने के कारण वहां तक दमकलों की पहुंच नहीं थी। इसलिए हाइड्रोलिक फायर फआइटर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद महाराणा प्रताप नगर की तरफ से आने वाले वाहन और सात नंबर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम लग गया था। जाम को खोलने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पहले भी लगी है आग
बताया जाता है कि मानसरोवर काम्पलेक्स में कुछ स्थानों पर आग बुझाने के इंतजाम है, लेकिन उसका रखरखाव नहीं होने के कारण वह खराब पड़े हुए हैं। इस काम्पलेक्स की एक दुकान में पहले भी आग लग चुकी है। इसके अलावा इसी काम्पलेक्स से लगे आरटीओ बिल्डिंग में भी बड़ी आग लग चुकी है।
Published on:
07 Mar 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
