3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आउटसोर्स कर्मियों को मिलेंगे सरकारी कर्मचारियों जैसे लाभ, ग्रेच्युटी के साथ मिलेगा वीकली ऑफ, गाइडलाइन जारी

Outsource Employees Good News : प्रदेश के 3.25 लाख आउटसोर्स कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों जैसा लाभ मिलेगा। श्रम विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी विभागों, संभाग आयुक्त, कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश भी दे दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Outsource Employees Good News

Outsource Employees Good News :मध्य प्रदेश के 3.25 लाख आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जल्दी ही प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकारी कम्चारियों जैसा लाभ मिलने लगेगा। यानी अब आउटसोर्स कर्मियों को भी ग्रेच्युटी और वीकली ऑफ दिया जाएगा।

इस संबंध में मध्य प्रदेश श्रम विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यही नहीं, विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों के साथ साथ संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को निर्देश जारी तक दिए हैं। श्रम विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि कंपनी निर्देश न माने तो कर्मचारी कोर्ट की शरण ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें- थाने पहुंचा दो पक्षों का विवाद यहां ऐसा उलझा, भीड़ ने पुलिस पर कर दिया जानलेवा हमला, SI गंभीर, आरक्षक का हाथ फ्रैक्चर

3.25 लाख आउटसोर्स कर्मियों को मिलेगी सरकारी कर्मचारी वाली सुविधाएं

मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों, उपक्रमों, निगम, मंडल, बिजली कंपनियों, दुग्ध सहित अन्य विभागों में कार्यरत प्रदेशबर में 3.25 लाख ठेका श्रमिकों, आउटसोर्स कर्मियों को बीमा, ग्रेच्युटी, बोनस, ओवरटाइम, भविष्य निधि (पीएफ), साप्ताहिक अवकाश समेत सभी सुविधाएं दी जाएंगी। श्रम विभाग ने इसकी गाइडलाइन तक जारी कर दी है। विभाग ने सभी विभागों, सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 7 गायों और 2 भैसों की मौत पर बढ़ा टेंशन, कार्रवाई की मांग पर अड़े हिंदू संगठन, जानें मवेशियों के मरने का कारण

निर्देश न माने कंपनी तो कोर्ट जा सकेंगे कर्मचारी

गाइडलाइन में विभागों को नसीहत दी गई है कि इन कर्मचारियों को सभी सुविधाएं देना अनिवार्य किया गया है। अगर कंपनी निर्देश न माने तो कर्मचारी कोर्ट जा सकेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लगातार आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में निर्णय ले रही है। इस नए निर्देश से ठेका और आउटसोर्स कर्मियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता और सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।