
MP News :मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बालाजी एनक्लेव सिटी में चोरी से बिजली इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। जिस विद्युत पोल को बिजली कंपनी ने सालों पहले बंद करने का दावा किया था। उसी विद्युत पोल से बिजली की सप्लाई जा रही थी। जिसका तार टूट कर नीचे गिर गया और करंट की चपेट में आने 7 गायों और 2 भैंसों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठन के कार्याकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ जल्द जल्द कार्रवाई करने की मांग की। क्षेत्रीय पार्षद दीपक कुशवाहा ने प्रत्यक्ष रूप से इस मामले में कॉलोनाइजर बालाजी बिल्डर्स की बालाजी एनक्लेव सिटी में इसी विद्युत तार और पोल की मदद से बिजली चोरी करने के आरोप लगाया है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते बिजली कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। पार्षद, हिंदूवादी संगठन और बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने पंचनामा तैयार कर इस मामले में कार्रवाई मांग की है। वहीं गाय और भैंसों की मौत पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
09 Aug 2024 10:11 am
Published on:
09 Aug 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allविदिशा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
