24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंटिंग में दिखाए नारी के रूप, खिंचे चले आए लोग

स्वराज भवन में पांच दिवसीय तस्वीर आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
painting exhibition in swaraj bhawan bhopal

पेंटिंग में दिखाए नारी के रूप, खिंचे चले आ रहे लोग

भोपाल. स्वराज कला वीथिका में जारी पांच दिवसीय "तस्वीर" आर्ट एग्जीबिशन में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग पेंटिंग देखने पहुंचे। यहां एक्रेलिक, ऑइल, मिक्स मीडिया आदि मीडियम में 25 चित्रकारों ने 60 पेंटिंग्स प्रदर्शित की है। यह सभी चित्रकारों की पहली एग्जीबिशन है। इस एग्जीबिशन की सभी पेंटिंग्स में रंगों का बड़ी खूबसूरती से उपयोग किया गया है। प्रकृति, धार्मिक, अध्यात्म, नारी, बचपन आदि विषयों को कैनवास पर देख लोगों को सुखद अनुभव हो रहा है। हाथों में दीपक लिए परंपराएं दिखाती भारतीय महिला इस एग्जीबिशन में महक भारतीय की पेंटिंग सभी का मन मोह रही है। इस पेंटिंग में एक महिला दीपक को हाथ में लिए खड़ी है। यह ऑइल मीडियम में है। महक ने इसे फोटो को देखकर बनाया है। इसका साइज तीन बाय चार का है। इसे बनाने में 20 से 25 दिन लगे हैं।

अकेलेपन को एंजॉय करती महिला
इस एग्जीबिशन में एलिना रहमान ने अपनी पेंटिंग में अकेलेपन की शांति को दिखाया है। एक महिला जो अकेली बैठकर अकेलेपन को एंजॉय कर रही है। ये उन्होंने एक्रेलिक मीडियम में बनाई है।

कई रंगों से दी पेंटिंग को खूबसूरती
आर्ट की स्टूडेंट शुभी जैन ने एक्रेलिक ऑन कैनवास मीडियम में नाइफ वर्क किया है। इसमें एक महिला का पक्षी के प्रति प्रेम को दिखाया गया है। अलग-अलग रंगों से पेंटिंग को खूबसूरती दी गई है।

आंखें सच बोलती हैं
बीएससी की स्टूडेंट हर्षिता डांडे ने एक्रेलिक मीडियम में एब्सट्रेक्ट पेंटिंग बनाई है। जिसमें उन्होंने एक महिला की आंखें दिखाई हैं और यह बताते की कोशिश की है कि आंखें सच बोलती हैं और सब कुछ बयां करती हैं।