Painting, Bhopal hygiene, Green City, Bhopal tourism, mayor, Clean India campaign, Bhopal News
भोपाल। राजधानी की दीवारों को रंगने का काम शुरू हो गया है। जल्दी ही शहर की कोरी दीवारें नए रंगों से सजी संवरी दिखेंगी। महापौर आलोक शर्मा ने बाल दिवस के ठीक पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया है। लगभग 10 स्कूलों के कक्षा 10वीं से 12वीं तक के बच्चे सरकारी विभागों की खाली दीवारों पर खूबसूरत कारीगरी कर रहे हैं।