
paisa kamane ke totke
भोपाल। पैसा कमाना हर इंसान की चाहत होती है। लोग अपने जीवन में पैसा कमाने के कई तरीके अपनाते हैं। इन तरीकों में कुछ लोग सफल हो पाते है लेकिन कुछ लोग सफल नहीं हो पाते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि हर इंसान को जीवन में पैसा चाहिए होता है और किसी भी इंसान का पैसों से पेट नहीं भरता है, जिसके पास जितना है उसको उतना ही कम पड़ता है। हर इंसान चाहता है वो इतना ज्यादा पैसा कमा ले कि उसका परिवार आराम से रह सके और जो कुछ भी चाहे वो कर सके। पंडित जी बताते है कि ज्योतिष के अनुसार कई ऐसे उपाय है जिनको अपनाकर भी पैसे की तंगी से बचा जा सकता है। जानिए क्या हैं वे उपाय.....
- अगर आपको लगता कि सफलता आपसे दूर है तो आपको अपने रुमाल को प्रयोग करने की विधि में अंतर लाना होगा। पंडित जी बताते है किअंक ज्योतिष के अनुसार जब भी रुमाल अपनी जेब में रखें, तो उसके 4 या 6 फोल्ड करके ही रखें। इससे आपको जीवन में सकारात्मकता के साथ बड़ी सफलता भी मिलने लगेंगी.
- अगर आप आर्थिक रुप से परेशान है तो हर गुरुवार को अपने पास पीले रंग का रुमाल रखना चाहिए। इससे आपकी जिंदगी में बदलाव नज़र आने लगेंगे।
- हमेशा ध्यान रखें कि दूसरे के रुमाल का कभी भी प्रयोग न करें। अपनी जेब में हमेशा हल्के रंग का रुमाल रखें। रुमाल हमेशा साफ-सुथरा ही रखें। अग आप अरपनी जेब में गंदी रुमाल रखेंगे तो नकारात्मकता घर कर जाएगी।
- अगर आप एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है या फिर नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है किसी को भी पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन कराएं और उपहार में रुमाल दें। इससे आपको सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। नौकरी में पदोन्नति मिलेगी।
Published on:
21 Jan 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
