
Badwale Mahadev
भोपाल। शहर के प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी है। बीते चार महीनों में बड़वाले महादेव मंदिर में विदेशों से ऑनलाइन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में तेजी से इजाफा हुआ है। वर्तमान में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या 150 से अधिक हो गई है। इसमें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी कई श्रद्धालु ऑनलाइन जुड़कर दर्शन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पेज पर अपलोड
बड़वाले महादेव मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि रोजाना श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में इस व्यवस्था को शुरू किया था। इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पेज पर रोजाना शृंगार दर्शन अपलोड किए जाते हैं। इसे बड़ी संख्या में लोग देखते हैं और कमेंट्स भी करते हैं। मंदिर में होने वाले प्रमुख पर्व सावन माह, शिवरात्रि के साथ प्रतिमाह आने वाला प्रदोष व्रत आदि पर भी शृंगार दर्शन का सोशल मीडिया पेजों के जरिए सीधा प्रसारण किया जाता है।
मंदिर में सोशल मीडिया पेज का संचालन करने वाले समिति के प्रकाश मालवीय ने बताया कि सावन माह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से श्रद्धालु जुड़ रहे है। पहले आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, अमरिका, यूएसए आदि स्थानों से श्रद्धालु जुड़े थे। सावन माह के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी श्रद्धालु जुड़कर ऑनलाइन दर्शन लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा देश भर से भी विभिन्न शहरों से श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले रहे हैं।
वर्तमान में तकरीबन 15 देशों के श्रद्धालु ऑनलाइन जुड़ रहे हैं। ऑनलाइन दर्शन करने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है। इसमें 18 से 24 साल तक के युवाओं की संख्या 10.8 फीसदी है, वहीं 25 से 34 साल तक युवाओं की संख्या 41.8 फीसदी है, इसी प्रकार 35 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 24.8 और 45 से 54 वर्ष तक के 12.9 प्रतिशत श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
15 देशों के श्रद्धालु कर रहे दर्शन
मलेशिया - 46
यूके - 35
मॉरिशस - 29
पाकिस्तान - 21
कनाडा - 16
बांग्लादेश - 09
Published on:
12 Oct 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
