
हॉस्पिटल की बिल्डिंग खाली कराने को लेकर विवाद, डॉक्टर ने लगाए ये आरोप
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पालीवाल हॉस्पिटल में कटारे के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे से अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के गुड़ों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। डॉक्टर ने कटारे पर आरोप लगाते कहा कि कटारे के गुंडे अस्पताल के मरीजों और स्टाफ को धमकाया रहे है।
किराए को लेकर बवाल
समर्थकों ने डॉक्टर पालीवाल पर 6 महीने से किराया नहीं देने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक डॉ पालीवाल पर 2 करोड़ रुपए का बकाया है। हेमन्त कटारे के समर्थकों का आरोप है कि डॉक्टर पालीवाल बार-बार किराए के लिए चक्कर लगवा रहे है। कटारे समर्थकों ने तोड़फोड़ की घटना से इंकार किया है। डॉक्टर पालीवाल के किराया नहीं देने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन विधायक कटारे के समर्थकों का मरीजों को परेशान करने के आरोप से इंकार किया है।
रेप और अपहरण में फंसे कटारे
पहले से ही रेप और अपहरण मामले के दोषी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर मुश्किलें कम नहीं हुई। इधर, दूसरा मामला सामने फिर आ गया। हालांकि अस्पताल में किसी प्रकार की तोड़फोड़ की बात को लेकर कटारे के समर्थकों ने इंकार कर दिया है। लेकिन डॉक्टर का आरोप है कि कटारे के गुड़ें उसे परेशान करते रहते है। कई बार बिल्डिंग खाली कराने की धमकी भी दे चुके है।
हेमंत कटारे पहुंचे अस्पताल
पालीवाल अस्पताल की बिल्डिंग खाली कराने के विवाद को लेकर दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस विधायक कटारे अस्पताल पहुंचे। जानकारों का कहना है कि अस्पताल का विवाद सालों से चल रहा है। अब चुनाव आते देख मामले को तुल दिया जा रहा है वहीं समर्थकों का कहना है कि कटारे पहले से रेप केस में दोषी है। अब अस्पताल में कटारे के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ और डॉक्टर को धमकी देने का दूसरा मामला सामने आया है।
Published on:
06 Jul 2018 03:05 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
