29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुटखा फैक्ट्री संचालक चौरसिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू करेगा केस दर्ज, 6 विभागों से मांगी जांच रिपोर्ट

जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा, अन्य विभाग भी अपने-अपने कानूनों में कसेगा शिकंजा आयकर विभाग को भी दी जाएगी सूचना, कर चोरी की बड़ी रकम कहां खपाई जा रही होगा आंकलन

2 min read
Google source verification
eow.png

eow

भोपाल/ शुक्रवार को गोविंदपुरा स्थित कमला पंसद-राजश्री गुटखा फैक्ट्री संचालक कमल कांत चौरसिया के खिलाफ आर्थिक अपराध और टेक्स चोरी कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी में है। ईओडब्ल्यू ने स्टेट जीएसटी, बिजली कंपनी, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग, आबकारी विभाग और पीएफ की धोखाधड़ी के आरोप में इन सभी संबंधितों से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

सभी की अपने-अपने कानूनों के तहत रिपोर्ट तैयार करने के बाद सभी विभाग अपने स्तर पर भी कार्रवाई करेगा, लेकिन इनकी रिपोर्ट के आधार पर मुख्य केस ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज किया जाएगा। मौके पर मिले दस्तावेज और सील किए दफ्तर में बंद पड़े रिकॉर्ड का भी सत्यापन कर रिपोर्ट बनाई जा रही है। स्टेट जीएसटी को ईओडब्ल्यू ने कहा है कि बीतें सालों में भरे गए टेक्स, खरीदा जा रहा कच्चा माल, बेचे जा रहे उत्पादित माल आदि का मिलान कर रिपोर्ट बनाई जाए और इस बात का अंदाजा लगाया जाए कि कितने का प्रतिदिन कर चोरी किया जा रहा है।

कंपनी का अमला भागा, चौरसिया नहीं आया

फैक्ट्री पर तैनात कंपनी का मुख्य प्रबंधन/ अमला भाग गया। कुछ कर्मचारी/श्रमिक ही यहां बचे हैं, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाना शेष है। मालिक कमल कांत चौरसिया और कंपनी के अन्य पदाधिकारियों तक अभी जांच एजेंसी भी नहीं पहुंच पाई है। न ही चौरसिया भोपाल पहुंचे। स्टेट जीएसटी ने सोमवार को चौरसिया को तलब किया है।

रियल स्टेट में निवेश की आशंका

अन्य विभागों की रिपोर्ट मिलने के बाद ईओडब्ल्यू, आयकर विभाग को इस बात की सूचना दे सकता है कि अरबों रुपए की कमाई करने वाले फैक्ट्री संचालक द्वारा टेक्स चोरी और अवैध आय कहां खपाई जा रही है इसका आंकलन लगाया जाए? ईओडब्ल्यू को सूचना मिली है कि भोपाल व इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में रियल स्टेट में अरबों रुपए का निवेश किया गया है। जांच एजेंसी इससे संबंधित रिकॉर्ड भी खंगालेगी।

इधर, बाजार से गुटखा गायब, कीमतें बढ़ी

छापे के दो दिन बाद रविवार को बाजार में राजश्री व कमला पसंद पान मसाला व गुटखा उत्पाद की बाजार में अचानक कीमतें बढ़ गई। बाजार में कमी होने से थोक व्यापारियों ने कीमतें बढ़ा दी इससे फूटकर दुकानदारों ने भी कीमतें बढ़ा दी। जबकि कंपनी ने कोई कीमतें नहीं बढ़ाई है।

Story Loader