22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पंचकर्म प्रमाण पत्र कोर्स’ कराने वाला प्रदेश का FIRST विश्वविद्यालय, 8वीं PASS ले सकते हैं ADMISSION

प्रदेश का यह विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन रहा है जहां पंचकर्म प्रमाण पत्र से संबंधित कोर्स शुरू किया जा रहा है। ये होंगी खासियत...

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

May 02, 2016

'Panchakarma Certification Course'

'Panchakarma Certification Course'

भोपाल। नए सत्र से पंचाकर्म कोर्स शुरू कर राजधानी का अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जहां पंचाकर्म का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। इसकी खासियत होगी कि इसमें 8वीं से लेकर 12वीं पास तक के स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे।

केंद्र के संचालक डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि इस कोर्स का सिलेबस उन्होंने खुद तैयार किया है। इसके लिए विषय विशेषज्ञों और अन्य सेंटर्स से भी बात की गई है। सिलेबस विद्या परिषद, मप्र चिकित्सा शिक्षा की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

'Panchakarma Certification Course'

बच्चे से बुजुर्ग तक के इलाज में कारगर

यह एक ऐसा आयुर्वेदिक उपचार है, जो एक शिशु से लेकर बुजुर्गों तक पर कारगर होगा। आज के दौर में बदलती दिनचर्या में लोगों को सुकून और सेहत की तलाश है। इसकी मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। इसलिए इस कोर्स को शुरू करना इस क्षेत्र में बच्चों को कॅरियर के सुनहरे अवसर देने जैसा है। डॉ. सुरेश बताते हैं कि इस कोर्स के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेंगे। एक साल के इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए है।

फिलहाल होंगी ये सुविधाएं

'Panchakarma Certification Course'

- कोर्स के तहत पंचकर्म, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की मदद से रोगों का उपचार किया जाएगा। इसके लिए 20 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस तय की गई है।
- सर्वांग अभ्यंग और हर्बल स्वेदन
-अर्धंग अभ्यंग और हर्बल स्वेदन
-शिरोधारा
-कठिकस्ती और ग्रीवा वस्ती
-दूधधारा और तेल धारा
-शुगर परीक्षण
-अन्न स्वेद

ये भी पढ़ें

image