पिछली घटनाओं से लिया सबक, इस बार रुद्राक्ष कथा स्थल पर नहीं, घर-घर भेजे जाएंगे
इस कथा में लगभग पांच लाख लोगों के आने का अनुमान है। लोगों को बस से मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था होगी। ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसलिए इस बार रुद्राक्ष कथा स्थल पर नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि वाङ्क्षलटियरों की टीम घर-घर इन्हें पहुंचाएगी। Shiv Mahapuran आयोजन के संबंध में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जो रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनको रुद्राक्ष घर भेजेंगे। इनमें भोपाल में हमारी टीम घर-घर जाएगी, जबकि बाकी जगह कोरियर से भेजे जाएंगे। कथा स्व. कैलाश सारंग व पत्नी प्रसून सारंग की स्मृति में 10 से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक होगी।