22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें video: पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण में 55 एकड़ का पंडाल, 50 हजार वर्गफीट में बनेगा डोम

10 जून से राजधानी के करोंद में होगी कथा, बनेंगे 11 गेट, 200 एकड़ में पार्किंग

2 min read
Google source verification
शिवमहापुराण में 50 हजार वर्गफीट में बनेगा डोम

ढाई हजार वॉलंटियर देंगे सेवा

भोपाल. कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 10 जून से राजधानी के करोंद क्षेत्र स्थित मैदान में होगी। 14 जून तक चलने वाली इस कथा में देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु शामिल होंगे। इस आयोजन में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। कथा के लिए पंडाल 55 एकड़ में लगाया जाएगा। साथ ही 50 हजार वर्गफीट में डोम बनेगा। Pandit Pradeep Mishra श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने के लिए 11 गेट बनाए जाएंगे, इसी प्रकार 13 पार्किंग होगी। इसमें विदिशा, रायसेन, सीहोर सहित अलग-अलग स्थानों से आने वाले श्रद्धालु वाहन पार्क कर कथा स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे। बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने की व्यवस्था भी पंडाल में होगी। नरेला विधानसभा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था भी गई है।
कथा की तैयारियां
- 55 एकड़ में पंडाल
- 75 एलइडी स्क्रीन लगेगी
- 500 अस्थायी टॉयलेट
- 1000 नल लगेंगे
- 250 पानी के स्टॉल
- 15 चिकित्सा स्टॉल
निकलेगी शोभायात्रा : Shiv Mahapuran कथा के पूर्व 9 जून को शोभायात्रा निकलेगी, जो शाम 4 बजे अन्ना नगर चौराहे से प्रारंभ होगी व अशोका गार्डन चौराहा तक पहुंचेगी। इस दौरान सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा।

पिछली घटनाओं से लिया सबक, इस बार रुद्राक्ष कथा स्थल पर नहीं, घर-घर भेजे जाएंगे
इस कथा में लगभग पांच लाख लोगों के आने का अनुमान है। लोगों को बस से मुफ्त पहुंचाने की व्यवस्था होगी। ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसलिए इस बार रुद्राक्ष कथा स्थल पर नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि वाङ्क्षलटियरों की टीम घर-घर इन्हें पहुंचाएगी। Shiv Mahapuran आयोजन के संबंध में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जो रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनको रुद्राक्ष घर भेजेंगे। इनमें भोपाल में हमारी टीम घर-घर जाएगी, जबकि बाकी जगह कोरियर से भेजे जाएंगे। कथा स्व. कैलाश सारंग व पत्नी प्रसून सारंग की स्मृति में 10 से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक होगी।