31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया परीक्षा में पास होने का तरीका!

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही कथावाचक प्रदीप मिश्रा की पोस्ट,परीक्षा में पास होने के उपाय बता रहे पंडित मिश्रा

2 min read
Google source verification
pandit28feb.png

खूब वायरल हो रही कथावाचक प्रदीप मिश्रा की पोस्ट

भोपाल. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों खासे चर्चा में हैं। सीहोर में कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण में हुई बदइंतजामियों के कारण लाखों लोग परेशान हुए थे। आधा दर्जन लोगों ने तो जान तक गंवा दी थी। हालांकि इसके बाद पंडित मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण रोक दिया था लेकिन अभी भी रुद्राक्ष की आस में हजारों लोग रोज सीहोर जा रहे हैं। इधर पंडित मिश्रा परीक्षा में पास होने के उपाय भी बताते हैं। उनके ऐसे अनेक वीडियो व पोस्ट वायरल हो रहीं हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की पोस्ट में बच्चों को परीक्षा में पास होने का उपाय बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि बच्चे को परीक्षा के पूर्व एक उपाय करना चाहिए। एक बेलपत्र पर शहद लगाकर उसे मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चिपका दें। घर पर भी शिवलिंग में इसे चिपका सकते हैं। इस उपाय से वह परीक्षा में जरूर पास हो सकता है।

सोशल मीडिया पर यूजर ऐसी पोस्ट या वीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का कहना है कि वे शिव पुराण के माध्यम से अपने भक्तों और श्रद्धालुओं को उपाय बताते हैं। इधर बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा से जुड़े इस मामले में उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लग रहा है।

क्या है वीडियो में
वीडियो में प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि बच्चा परीक्षा देने जा रहा है और आपको लग रहा है कि पढ़ाई नहीं करने के कारण यह पास नहीं होगा तो बेलपत्र के बीच में शहद लगाकर बच्चे के हाथ से उसे शिवलिंग पर चिपकवा दीजिए। उसके पेपर अच्छे रहेंगे और वह पास हो जाएगा।

पिछले साल भी सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट वायरल हुई थी जिसे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे राघव मिश्रा की बताई गई थी। मार्कशीट में राघव मिश्रा को फेल बताया जा रहा था लेकिन बाद में एक और मार्कशीट सामने आई थी जिसमें कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बेटे राघव मिश्रा को पास बताया गया था। बाद में स्वयं पंडित मिश्रा ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया था।

नोट— यह खबर सूचनार्थ प्रकाशित की गई है, ऐसे दावों की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

Story Loader