
पंडोखर सरकार नाम से चर्चित पंडित गुरुशरण शर्मा लगाएंगे दिव्य दरबार।
भोपाल। पंडोखर धाम से चर्चित हनुमान मंदिर के पुजारी पं. गुरुशरण शर्मा भोपाल में दरबार लगाने वाले हैं। पंडोखर सरकार से चर्चित पंडित शर्मा का यह दरबार 13 और 14 फरवरी को लगेगा। गौरतलब है कि पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar Dham) 15-20 सालों से यह दरबार लगा रहे हैं। वे भी लोगों के मन के प्रश्नों को पहले ही अपने पास रखी पर्ची में लिख देते हैं।
पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर की सुर्खियों में है। वे लोगों के मन के प्रश्नों को पहले ही अपनी पर्ची में लिख देते है। इसी प्रकार पंडोखर सरकार के नाम से चर्चित पं. गुरुशरण शर्मा (pandit gurusharat sharma) भी हैं, जो लोगों के मन की बात पहले ही पर्ची पर लिख देते हैं। वे पिछले 15 से 20 वर्षों से इसी प्रकार का दरबार लगा रहे हैं।
13-14 फरवरी को लगेगा दरबार
भोपाल के नेहरू नगर के पास स्थित कलियासोत मैदान पर 13 और 14 फरवरी को पंडोखर सरकार का दरबार लगेगा। यह दरबार आचार्य राजन महाराज की रामकथा स्थल पर ही लगाया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि पंडोखर सरकार का दरबार दोनों दिन दोपहर 1 से 3 बजे तक लगेगा। इस दिव्य दरबार में वे लोगों की समस्याओं का समाधन बताएंगे।
यह भी पढ़ेंः
पंडोखर सरकार धाम
मन की बात बता देते हैं पंडोखर सरकार
पंडोखर सरकार भी अपने दरबार में किसी भी व्यक्ति का या उनके परिवार का नाम लेकर बुला लेते हैं। यहां तक कि वे उनके घर का फोन नंबर और रिश्तेदारों का नाम लेकर भी चौंका देते हैं। जब श्रद्धालु उनके पास पहुंचता है और प्रश्न करता है, वही प्रश्न पहले पर्ची में लिखा होता है। पिछले दिनों सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने पंडोखर सरकार से पूछा था कि बाबा मैं चुनाव कैसे हार गई, तो बाबा ने कहा कि तुम्हें तुम्हारी ही पार्टी के एक बड़े नेता ने हरवाया था। जब नाम बताने की बात पूछी तो बाबा ने कहा कि यह हम अकेले में बताएंगे। ऐसा ही एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पुलिस कर्मी ने बाबा से आरोपी का पता पूछ लिया था। एक वीडियो में मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई थी, जबकि दूसरे वीडियो ने पुलिस विभाग में भी हलचल उत्पन्न कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः
गौरतलब है कि पंडोखर सरकार के दरबार से पहले 23 और 24 जून को भोपाल में बागेश्वर धाम सरकार का भी दरबार लगा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आए थे। धरेंद्र शास्त्री भी पंडोखर सरकार की तरह ही पर्ची में पहले से सवाल लिख देते हैं और मन की बात बता देते हैं।
Updated on:
11 Feb 2023 05:48 pm
Published on:
11 Feb 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
