
सिंधिया 'भक्ति' में मग्न हैं कमल नाथ के कई मंत्री, कोई पैरों में दंडवत हुआ तो कोई लगा रहा जयकारे
ग्वालियर. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का चरण वंदन किया। ये पहला मौका नहीं जब कमल नाथ सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भक्ति में मग्न हो। मध्यप्रदेश कांग्रेस खेमों में बांटी हुई है और सिंधिया समर्थक मंत्री अक्सर सिंधिया के समर्थन में दिखाई देते हैं। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सिंधिया के चरण वंदन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मंत्री के चरण वंदन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताई है। सिंधिया ने कहा- मैंने मंत्री को तुरंत उठने को कहा और फिर दोबारा ऐसा नहीं करने को कहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं इस घटना से दुखी हूं। वहीं, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिपाही हूं और मेरे लिए यह गर्व की बात है।
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और कमल नाथ सरकार के कई मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सिंधिया के स्वागत में कमल नाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में दंडवत हो गए है। मंत्री के पैर छूने पर जब सोशल मीडिया में हंगामा बढ़ा तो प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का सिपाही हूं और यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं हमेशा से ही सिंधिया जी का ऐसे ही स्वागत करता हूं।
क्या कहा सिंधिया ने
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- राम मंदिर पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सबको स्वागत करना चाहिए। इसके साथ ही सिंधिया ने कहा-अब इस मुद्दे पर राजनीति समाप्त हो गई है। देश में अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम है। हालांकि सिंधिया ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा काट लिया।
सफाई के कारण सुर्खियों में आए थे प्रद्युम्न सिंह तोमर
प्रद्युम्न सिंह तोमर हाल ही में अपनी सफाई को लेकर सुर्खियों में आए थे। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के कई नालों में उतरकर सफाई की थी। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर की सड़कों पर झाड़ू भी लगाया था औऱ सफाई को लेकर निगम कर्मचारियों को फटकार लगाई थी।
महाराज की जय के नारे लगाते रहे लाखन सिंह यादव
वहीं, कमल नाथ सरकार के दूसरे मंत्री लाखन सिंह यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचे के बाद महाराज की जय के नारे लगाते रहे। वहीं, कमल नाथ सरकार की मंत्री इमरती देवी लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रही हैं। मंत्री बनने के बाद तो इमरती देवी मे कहा था कि- अगर सिंधियाजी हमें सड़क पर झाड़ू लगाने को कह दें तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट सिंधिया के मध्यप्रदेश दौरे पर अक्सर सिंधिया के साथ ही देखे जाते हैं।
सिंधिया खेमे के सभी
मध्यप्रदेश में कमल नाथ सरकार में अलग-अलग खेमों के मंत्री हैं। कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा सबसे मजबूत है। तुलसी सिवालट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत और लाखन सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के माने जाते हैं।
Updated on:
12 Nov 2019 08:49 am
Published on:
12 Nov 2019 08:31 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
