30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लोबल स्किल्स पार्क में बनेंगे वंदे भारत ट्रेन के पाट्र्स

भोपाल के ग्लोबल स्किल्स पार्क में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ पाट्र्स बनाए जाएंगे। इससे प्रदेश के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
vande_bharat_sleeper_trainset_concept.jpg

भोपाल. राजधानी के ग्लोबल स्किल्स पार्क में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ पाट्र्स बनाए जाएंगे। इससे प्रदेश के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। यह जानकारी ग्लोबल स्किल्स पार्क के सीनियर डायरेक्टर शमीमुद्दीन ने दी। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है। स्किल पार्क के छठवें बैच के ८४ विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ है।
भेल को भी मिला है ठेका
बीएचईएल-टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड कंसोर्टियम को भी वंदे भारत ट्रेन के निर्माण-सह-रखरखाव के लिए ठेका मिला है। भेल करीब 80 वंदे भारत टे्रन का निर्माण करेगा। इसके साथ ही ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए कई छोटे उपकरण स्थानीय इंडस्ट्री से ही तैयार कराए जाएंगे। यहां मेट्रो ट्रेन के लिए बोगी, कपलर, ब्रेक, डोर सिस्टम, एचवीएसी सिस्टम के कंपोनेंट आदि छोटे बड़े एक हजार पाट्र्स तैयार किए जाएंगे।
स्थानीय उद्यमियों को काम
इसके अलावा लिफ्ट, एस्केलेटर, टनल, वेंटिलेशन सिस्टम, पयाज़्वरण नियंत्रण सिस्टम, ट्रैक्शन, बिजली आपूतिज़् से जुड़े उपकरण। इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल सिस्टम में केबल, डीजी सेट, लाइट फिङ्क्षटग, पैनल, अग्निशमन आइटम होते हैं साथ ही पर्यावरण मामले में चिलर, फायर रेटेड पेंट, बूस्टर पंखे, पावर सप्लाई में थर्ड रेल कंपोनेंट, हाइस्पीड सर्किट ब्रेकर, रेक्टिफायर/ ट्रेक्शन सिस्टम, ट्रांसफार्मर, बायपास पैनल व अन्य उपकरण भी यहीं बन रहे हंै।
टॉयलेट शीट भी बन रहीं
गोविंदपुरा में एक कंपनी में कोच कम्पोनेंट तैयार होती है। इसके बाद इसे आइसीएफ, चेन्नई और कपूरथला भेजा जाता है। जहां ये कोच में फिट किए जाते हैं। ये कंपनी जिला उद्योग केंद्र के क्लस्टर में शामिल है।

Story Loader