
जरूरतमंदों की सेवा का जुनून, बेसहारों और गरीबों की कर रहा एक शख्स मदद
अय्यर ने संतनगर की कई आंगनबाड़ियों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है। वे अब तक दो हजार से अधिक बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ चुके हैं। सीजन के हिसाब से सेवा अभियान पर काम करते हैं। गर्मियों में एजुकेशन एक्सप्रेस के जरिये बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री बांटते हैं। सर्दियों में विंटर एक्सप्रेस के जरिए ब्लैंककेट डोनेशन ड्राइव में फुटपाथों पर रहने वाले बुजुर्ग एवं बच्चों को कंबल व गर्म कपड़े बांटते हैं।
सात जोनों में बांटा है शहर
इसके लिए अय्यर ने शहर को सात जोनों में बांटा है। अय्यर की एक्सप्रेस उसका स्कूटर है, जो जरूरत मंदों के बीच पहुंचता है। अय्यर के अभियान में गुप्त दानदाताओं का साथ है। वह शहर में घूमकर लोगों से भी पुराने गर्म कपड़े एवं कंबल देने का आव्हान भी करते हैं। अय्यर का मानना है किसी के लिए कोई वस्तु अनुपयोगी हो सकती है, लेकिन वह किसी की जरूरत पूरी कर सकती है।
तीन साल पहले शुरू किया अभियान
तीन साल पहले सेवा की राह पर अय्यर ने चलना शुरू किया था। इस सर्दी में 500 ब्लैंककेट के साथ 1000 से अधिक कपड़े बांटेंन की योजना पर काम कर रहे हैं। उनकी विंटर एक्सप्रेस वाहन में विशेष रूप से माइक सेट के द्वारा गीतों एवं अनाउंसमेंट के माध्यम से मोहल्ला एवं कॉलोनी में जाकर नागरिकों से गरीबों के लिए विजय अय्यर द्वारा वस्त्र दान करने का आह्वान कर रही है। अय्यर दिन भर शहर में घूम-घूम कर अभियान के लिए वस्त्र इकट्ठे करते हैं और सर्द रातों में जाकर बांट रहे हैं। हर रोज अपने अभियान के लिए अय्यर 150किलोमीटर का सफर करते हैं।
पिता की याद में सेवा केन्द्र
दिवंगत पिता जिनकी कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी उनकी याद में लक्ष्मी नारायण नि:शुल्क सेवा केंद्र के द्वारा गरीब एवं आशाएं लोगों को वाकर व व्हीलचेयर एवं दवाइयां का भी वितरण करते हैं। समाजसेवी गरीब, बेसहारा व जरूरतमंदों का सहारा बने हुए है और अपने स्तर पर लोगो की मदद करने का जुनून व जज्बा भी इनमें साफ दिखाई दे रहा है।
Published on:
15 Dec 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
