भोपाल

एमपी के डाकघरों में भी बनेंगे ‘पासपोर्ट’, डाककर्मियों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

Mp news: पासपोर्ट की जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मध्यप्रदेश के सभी जिलों से संबंधित इन डाकघर में अब पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025
Passport

Mp news: एमपी के भोपाल शहर में पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। केंद्रीय विदेश मंत्रालय के निर्देशन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मप्र के 22 से ज्यादा डाकघर में अब विधिवत पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू कर दिए गए हैं।

इन पासपोर्ट सेवा केंद्र में काम करने वाले 100 डाक कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग सत्र में भोपाल बुलाकर विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, मध्य प्रदेश विनीत माथुर, रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शितांशु चौरसिया के निर्देशन में ट्रेनिंग प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है।

ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

पासपोर्ट की जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मध्यप्रदेश के सभी जिलों से संबंधित इन डाकघर में अब पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन्हें भोपाल मुख्यालय के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के बाद वापस संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा।

शनिवार को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में ट्रेनिंग में शामिल सभी 100 से ज्यादा कर्मचारियों का कंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा चयनित कर्मचारियों को समानित कर पुरस्कृत भी किया गया।

Published on:
23 Mar 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर