17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: मरीजों को अब ऑनलाइन भी मिलेगा आयुष उपचार

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे आयुष चिकित्सक

2 min read
Google source verification
patients_will_now_get_ayush_treatment_online.png

भोपाल. आयुर्वेदिक, होम्योपैथी या यूनानी उपचार को पसंद करने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। मरीज अबइस पद्धति के इलाज हो ऑनलाइन भी अपना सकते हैं। अब आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथी के डॉक्टर भी केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के साथ जुड़ सकेंगे। इस योजना से जोड़ने के बाद वे मरीजों को टेलीमेडिसिन की तर्ज पर ऑनलाइन इलाज कर सकेंगे।

प्रदेश में 16000 आयुर्वेदिक डॉक्टर
मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा एवं नैचुरोपैथी बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश में पंजीकृत आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों का पंजीयन केंद्र सरकार की हेल्‍थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। प्रदेश में कुल 16000 आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं वहीं दो हजार से ज्यादा यूनानी डॉक्टर और 200 के करीब नेचुरोपैथी विधा के चिकित्सक रजिस्टर्ड हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह पंजीयन निशुल्क होगा और इस पंजीयन की पूरी जानकारी आयुष भारत डिजिटल मिशन के पोर्टल एवं मध्य प्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

घर बैठे मिलेगा फायदा
मरीजों को घर बैठे उत्कृष्ट आयुष चिकित्सकों से संपर्क करने का मौका मिलेगा। इस योजना में जुड़े सभी डॉक्टर आपस में नॉलेज शेयरिंग कर सकेंगे सभी सरकारी एजेंसियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा जिसके माध्यम से डॉक्टर सरकार द्वारा आवश्यक शिक्षा सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्टर सरकार द्वारा आवश्यक एनओसी और डॉक्टरों के विभिन्न सरकारी योजनाओं इसका लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

मरीजों से होगा सीधा संपर्क
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के आयुष चिकित्सकों के नेशनल प्लेटफार्म से जुड़ने के बाद चिकित्सक टेलीमेडिसिन एवं ऑनलाइन चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों से सीधे संपर्क में रहेंगे। वहीं मरीज भी अब ऑनलाइन माध्यम से अपनी पसंद की विधा के डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी कुछ आयुष चिकित्सकों ने पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनका सत्यापन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। पंजीकृत आयुष चिकित्सकों का नाम केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत सरकार डिजिटल मिशन के पोर्टल वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। मरीज इस पोर्टल पर जाकर डॉक्टर को चुनकर उनसे अपनी परेशानी बता सकेगा।