
भेल के यातायात पार्क में पांच साल से लटका ताला
भोपाल/भेल। बीएचईएल के बरखेड़ा क्षेत्र स्थित यातायात पार्क में बीते पांच साल से ताला लटका हुआ है। पार्क के बंद होने के कारण यहां पर बनाए गए पेट्रोल पंप, रेड जोन, रेलवे क्रॉसिंग, स्कूल के मॉडल भी खराब हो रहे हैं। पार्क के बंद होने के कारण बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं मिल पा रही है और चिल्ड्रन पार्क में भीड़ ज्यादा होती है।
बरखेड़ा में यातायात पार्क भेल द्वारा करीब एक दशक पहले डेवलप किया गया था। पार्क डेवलपमेंट पर करीब 50 लाख रुपए खर्च किए गए थे। तीन-चार साल तो यातायात पार्क का बच्चों ने खूब आनंद लिया, लेकिन अब बीते पांच साल से ताला लटका हुआ है। पार्क बंद होने से बच्चे यहां खेलने नहीं आ पा रहे हैं। इस पार्क के बंद होने के कारण बच्चों को मजबूरी में चिल्ड्रन पार्क जाना पड़ता है। चिल्ड्रन पार्क में काफी भीड़ होती है।
ट्रैफिक नियमों से कराना था रूबरू
बरखेड़ा में यातायात पार्क डेवलप करने के पीछे भेल प्रबंधन की मुख्य मंशा यहां के युवा और बच्चों को ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराना था। पार्क में ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए मॉडल बनाए गए हैं। यहां पर साइकिल ट्रैक, रेलवे क्रॉसिंग आदि मॉडल बने हैं। साइकिल ट्रैक पर जगह-जगह ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए सांकेतक लगाए गए हैं।
ठेके पर दिया जाए पार्क
भेल प्रबंधन यातायात पार्क को ठेके पर देकर फिर से चालू कर सकता है। भेल के रहवासी यातायात पार्क को ठेके पर देकर चालू कराने का प्रस्ताव भी अफसरों के समक्ष रख चुके हैं। भेल टाउनशिप से बार-बार यातायात पार्क को चालू करने की मांग उठने के बाद भी प्रबंधन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में भेल के पीआरओ विनोदानंद झा का कहना है कि भेल प्रबंधन यातायात पार्क को ठेके पर देना चाहता है, लेकिन दो बार टेंडर कॉल करने के बाद भी कोई ठेकेदार नहीं आया है। पहले जिस ठेकेदार को ठेा दिया था, वह आय कम होने के कारण काम छोड़कर चला गया।
Published on:
10 Jun 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
