19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका फैक्ट चेक: फेसबुक में डेटा चुराने का भ्रामक संदेश धड़ाधड़ हो रहा वायरल

- साल 2020- 21 में भी वायरल हो चुका है ऐसा संदेश, लोग ऐसे भ्रम में न पड़े- एक्सपर्ट - पत्रिका टीम की पड़ताल में झूठा निकला फेसबुक में वायरल हो रहा मैसेज

2 min read
Google source verification
facebook.jpg

भोपाल@ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इनदिनों भ्रामक मैसेज की बाढ़ सी आ गई है। जिसमें हैरानी की बात ये है कि उस मैसेज की बगैर पुष्टि किए बगैर हर कोई उसे वायरल कर रहा है। इस पोस्ट को फेसबुक यूजर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि फेसबुक नए नियम लागू करने वाला है। जिसमें कंपनी यूजर्स के फेसबुक डेटा जैसे कि नाम, तस्वीर, वीडियो और मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी। जिसकी अफवाह पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा उड़ी और लाखों लोगों ने ऐसा मैसेज धड़ाधड़ पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर दिया कि मेरा डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। जिसको लेकर पत्रिका टीम ने दिल्ली और भोपाल के कई सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बात कर इसकी हकीकत जाननी चाही।

ऐसा पोस्ट वायरल कर रहे यूजर्स
फेसबुक का नया नियम मेटा शुरू होने वाला है। जहां कंपनी आपकी निजी जानकारी व तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। मत भूलिए कि आज अंतिम तिथि है। मैं फेसबुक या इससे जुड़ी किसी भी इकाई को तस्वीर, जानकारी, मैसेज आदि का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता हूं।

वायरल मैसेज में 90 प्रतिशत कॉपी- पेस्ट

बता दें फेसबुक में वायरल किए जा रहे इस मैसेज में 90 प्रतिशत लोग हूबहू एक ही मैसेज को अपने फेसबुक से शेयर कर रहे हैं। यानी पूरा मामला भेड़चाल जैसे चल रहा है। एक व्यक्ति को देखकर दूसरा व्यक्ति भी बगैर कुछ सोचे उसे बढ़ा रहा है।

ऐसा मैसेज वायरल करने वाले दो लोगों से पत्रिका टीम ने की बातचीत

आदित्य प्रताप सिंह
फेसबुक यूजर

- फेसबुक यूजर आदित्य प्रताप सिंह ने भी ये मैसेज अपने फेसबुक पेज से शेयर किया था। जिससे पत्रिका टीम ने संपर्क कर पूछा कि इस मैसेज को उन्होंने क्यों पोस्ट किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने लोगों को करते देखा तो खुद भी कर दिया।

प्रान्चित श्रीवास्तव
फेसबुक यूजर

- प्रान्चित श्रीवास्तव ने भी वायरल हो रहा मैसेज हूबहू अपने फेसबुक एकाउंट से साझा किया। उनसे जब पूछा गया कि ये आपको किसने बताया। तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से ही जानकारी मिली तब कर दिया।

लोगों के इस पोस्ट में कोईनहीं है सच्चाई- एक्सपर्ट
दिल्ली के सोशल मीडिया और साइबर एक्सपर्ट सन्नी नेहरा ने बताया कि ये सिर्फ भ्रम फैलाया गया है। ऐसा पहले भी साल 2020 और 2021 में फैलाया जा चुका है। पहले ऐसा मैसेज विदेशों में भी वायरल हो चुका है। लेकिन अब हिंदी में भारत में वायरल हो रहा है। फेसबुक ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बना रहा है।

एक पोस्ट शेयर करने से फेसबुक के नियम नहीं बदलते- एक्सपर्ट

सोशल मीडिया एक्सपर्ट जसकरण मनोचा ने बताया कि ऐसे पोस्ट कई सालों से चल रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक ये सिर्फ कोरी अफवाह उड़ाई जा रही है। आपके प्रोफाइल में ऐसा पोस्ट शेयर करने से फेसबुक के कोई नियम नहीं बदलने वाले है। जब आप फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर साइन अप करते हैं तभी आपको नियमों को मानने का विकल्प चुनना होता है।