
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया है कि देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 9152 हो गई है, जबकि 308 मौत रिकार्ड की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 796 नए संक्रमित आए हैं और 35 मौत दर्ज हुई हैं। अग्रवाल ने बताया कि अब तक 857 संक्रमित ठीक हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 141 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
मध्य प्रदेश की बात करें तो अब तक यहां 566 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इंदौर में 306 और भोपाल में यह संक्रमितों का आंकड़ा 143 पर पहुंच गया है। प्रदेश में 42 की मौत भी हो चुकी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन को लेकर कहा है कि जिन जिलों में संक्रमण नहीं है, वहां उपार्जन, मनरेगा कार्य, छोटी-मोटी आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी। इस समय भोपाल-इंदौर में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है। यहां 80 फीसदी मामले हैं, इसलिए राज्य सरकार ने त्रि-स्तरीय रणनीति के तहत काम शुरू कर दिया है।
कोरोना महामारी के संकट से अलग सुप्रीम कोर्ट में कामकाज जारी है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाया। इसमें कहा गया है कि तत्कालीन हालात के मुताबिक राज्य विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का राज्यपाल का आदेश सही था।
पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने परिवार के साथ घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
Published on:
13 Apr 2020 06:05 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
