30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के शहीदों का अपमान कर रही भाजपा, ऐसी राजनीति शर्मनाक : आनंद शर्मा

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा - भारत के शहीदों का अपमान कर रही भाजपा, ऐसी राजनीति शर्मनाक...

less than 1 minute read
Google source verification
anand sharma

anand sharma

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक सियासत गरम होती जा रही। शनिवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पत्रकार वार्ता में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सबसे बड़ी विज्ञापन प्रदाता है।

अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि लोग ये नहीं सुनना चाहते कि आम कहां खाया। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था की बदइंतजामी से देश की स्थिति बिगड़ रही। 8 फीसदी से ज्यादा लोग बेरोजगार है। देश में बदलाव की पुकार है अब इनकी विदाई निश्चित है।

भाजपा लोगों को गुमराह कर रही...

देश की सुरक्षा को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा की अनदेखी की जा रही। भारत के शहीदों का अपमान कर रहे, ऐसी राजनीति शर्मनाक है। कांग्रेस को पीएम के प्रवचन की ज़रूरत नहीं, भाजपा 2014 के वायदों पर माफी मांगे।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये भी कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही। मतदाता विवेक रखते है। दिग्विजय का लंबा अनुभव है। संविधान के प्रति आचरण रखने की जरूरत है। किसी बात को ज्यादा तूल देने की ज़रूरत नहीं है।

2014 की तुलना में कई गुना बढ़ेगी कांग्रेस...

आनंद शर्मा ने कहा कि 90 फीसदी जहाज भाजपा ने लिए। 30 करोड़ पीएम की एक जनसभा पर खर्च होता है। चुनाव सुधार हम करेंगे। इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि मोदी सुबह शाम नेहरू गांधी परिवार को बदनाम करते हैं। 2014 की तुलना में कांग्रेस कई गुना बढ़ेंगी और भाजपा गिरेगी।

Story Loader