27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PEB कराएगा संयुक्त परीक्षा, सिर्फ एक बार जमा होंगे DOCUMENTS

अब COMPETITIVE EXAMS के लिए बार बार जमा नहीं करने होंगे DOCUMENTS, पीईबी कराएगा संयुक्त परीक्षा.. पढ़ें पूरी खबर.. 

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Jul 22, 2016

peb exam

peb exam

भोपाल। प्रदेश में अलग अलग विभागों में एक जैसे पदों पर भर्ती के लिए पीईबी यानि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड संयुक्त परीक्षा आयोजित कराएगा। पीईबी चाहता है कि ऐसे पद जिनकी ज्यादातर विभागों में जरूरत होती है, उनकी परीक्षा एक साथ करा ली जाए इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पुलिस आरक्षक, स्टेनो और क्लर्क की भर्ती एक साथ कराना चाहता है।

peb exam



इस बारे में पीईबी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल, पीईबी की मंशा अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती होने वाले स्टेनो और क्लर्क की परीक्षा एक साथ कराने और चयनित लोगों को डिपार्टमेंट अलॉट करने की है। इसके चलते ही यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।



पीईबी के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे पद जिनकी ज्यादातर विभागों में जरूरत होती है, उनकी परीक्षा एक साथ कराने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। इससे छात्रों को बार-बार एक ही तरह की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। हालांकि इस कसरत से पीईबी की कमाई जरूर थोड़ी कम हो जाएगी।



peb exam


साथ ही अधिकारियों का ये भी कहना है कि पुलिस और होमगार्ड के लिए आरक्षकों की भर्ती का क्राइटेरिया एक ही है। इनकी परीक्षा एक साथ करने के लिए जी होमगार्ड और डीजी पुलिस से बातचीत की गई है, जिसके बाद उनकी रजामंदी भी मिल गई है।

एक बार रजिस्ट्रेशन से दे सकेंगे सभी परीक्षाएं
इसके साथ ही अभ्यर्थी एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बार बार दस्तावेज जमा करने के झंझट से भी बच सकेंगे। परीक्षा में किसी तरह की धांधली न हो, इसके लिए परीक्षार्थियों का आधार कार्ड लिंक किया जाएगा। डाटा बेस तैयार करने के लिए स्टेट रेसीडेंट डाटा हब को लिंक करना होगा।

peb exam



परीक्षा सेंटर पर लिया जाएगा थंब इम्प्रेशन
जो अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे उनके सत्यापन के लिए परीक्षा सेंटर पर बायोमेट्रिक मशीन से परीक्षार्थी का थंब इंप्रेशन लिया जाएगा। इस प्रक्रिया से उसकी पूरी जानकारी सिस्टम पर आ जाएगी। पीईबी के अधिकारियों के मुताबिक यह काम सितंबर में होने वाली सब इंस्पेक्टर की परीक्षा से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को अपना आईडी कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें

image