12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में बिक रहा है देश का सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, कीमत 80 के पार

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता में मंहगाई का बोझ बढ़ गया है। कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Sep 22, 2019

इस राज्य में बिक रहा है देश का सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, कीमत 80 के पार

इस राज्य में बिक रहा है देश का सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, कीमत 80 के पार

भोपाल. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब पेट्रोल-डीजल सबसे मंहगे हो गए हैं। प्रदेश में मिलने वाला डीजल और पेट्रोल अब देश में सबसे मंहगा है। शनिवार को मध्यप्रदेश में डीजल 72.89 रुपए और पेट्रोल 81.66 रुपए प्रति लीटर रहा।

पहली बार मध्यप्रदेश सबसे आगे
इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, यह पहला मौका है जब देश का सबसे मंहगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है। केन्द्र सरकार ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर सेस और एक्साइज ड्यूटी में एक-एक रुपए की वृद्धि की थी उसके बाद प्रदेश सरकार ने भी दो रुपए प्रति लीटर ड्यूटी शुल्क बढ़ा दिया था। जनता पर मंहगाई का और बोझ डालते हुए पेट्रोल और डीजल पर अब पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया गया है जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है।

प्रमुख प्रदेशों की स्थिति













































राज्यपेट्रोलडीजल
मध्यप्रदेश81.60 रुपए72.89 रुपए
छत्तीसगढ़74.11 रुपए72.15 रुपए
राजस्थान77.24 रुपए71.73 रुपए
महाराष्ट्र79.33 रुपए69.58 रुपए
दिल्ली73.35 रुपए66.53 रुपए
उत्तरप्रदेश74.87 रुपए66.70 रुपए
गुजरात70.69 रुपए69.57 रुपए

बाढ़ आपदा के लिए बढ़ाया गया वैट
प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों की मदद देने के लिए पेट्रोल, डीजल और शराब पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया। इस बढ़ोत्तरी से सरकार को 225 करोड़ रुपए हर माह मिलेंगे। केन्द्री बजट के समय जुलाई में केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर दो-दो रुपए का अतिरिक्त कर लगाया था।

ऐसे बढ़ा वैट
पेट्रोल में पहले 28 फीसदी वैट था अब 33 फीसदी हो गया है। वहीं, डीजल में 18 फीसदी से 23 फीसदी हो गया है। जबकि शराब पर 5 से बढ़कर 10 फीसदी वैट हो गया है। पेट्रोल 2.91 रुपए बढ़ा है। अब पेट्रोल 81.15 रुपए और डीजल में 2.86 रुपए बढ़ा जिस कारण अब प्रदेश में डीजल की कीमत 72.51 रुपए हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 2.91 रु. और डीजल 2.86 रु./ लीटर रु. महंगा हो गया है। वहीं, इंदौर में पेट्रोल 3.26 रु. और डीजल 3.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

भाजपा का हमला
वैट बढ़ने के बाद भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- अब पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर कांग्रेस की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उसके लिए चुनावी वचनपत्र जनता को ठगने के लिए तैयार किया गया झूठ का पुलिंदा था। कांग्रेस ने यह भी साबित कर दिया है कि उसकी नजर में जनता से किए गए वादों की कोई कीमत नहीं है।