21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, पंप जाने से पहले जान लें रेट

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट...

2 min read
Google source verification
Today Petrol Diesel Price : पीएनजी के बढ़े दामों के बीच आज मेरठ में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत

Today Petrol Diesel Price : पीएनजी के बढ़े दामों के बीच आज मेरठ में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत

भोपाल। भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार), 09 अक्टूबर के लिए भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं। भारत में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव (Fuel Price) स्थिर हैं।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे। जबलपुर में पेट्रोल 108.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल 94.01 रुपये प्रति लीटर है। यहां भी बीते 90 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

-दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
-चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
-कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
-मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये, डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
-गाजियाबाद-96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
-नोएडा-पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
-लखनऊ-पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।