भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई। बुधवार को जहां काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे वहीं गुरुवार से सीटों का आवंटन किया जाएगा। सीटों का आवंटन डिमांस्ट्रेटर, इन सर्विस, विकलांग जैसे कम सीटों वाले कोटे से की जाएगी। इसके बाद रिजर्व श्रेणी और सबसे अंत में ओपन केटेगरी का मौका आएगा। काउंसलिंग के इस दूसरे चरण में ऑल इंडिया कोटे से प्रदेश को 91 सीटें प्राप्त हुई हैं। इनमें डिग्री की 53 और डिप्लोमा की 38 सीट शामिल हैं।