19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टॉवर पतंग की डोर में फंसा कबूतर, 52 मीटर की हाइड्रोलिक मशीन से निकाला

भोपाल. नगर निगम की फायर टीम ने शुक्रवार को एक कबूतर का रेस्क्यू किया। ईदगाह हिल्स पुलिस लाइन के पास एक मोबाइल टॉवर पर पतंग की डोर में कबूतर फंस गया था। रहवासियों ने देखा और निगम की फायर शाखा को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
3278bc82-2d66-4a76-9536-a34db1258884.jpg

भोपाल. नगर निगम की फायर टीम ने शुक्रवार को एक कबूतर का रेस्क्यू किया। ईदगाह हिल्स पुलिस लाइन के पास एक मोबाइल टॉवर पर पतंग की डोर में कबूतर फंस गया था। रहवासियों ने देखा और निगम की फायर शाखा को सूचना दी। निगम की नई 52 मीटर ऊंचाई वाली हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग कर मोबाइल टॉवर की ऊंचाई पर कर्मचारी को भेजा। यहां से कबूतर को निकाला गया। करीब एक घंटे तक ये रेस्क्यू इदगाह हिल्स रहवासियों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। फायर अधिकारी साजिद खान ने बताया, हमारे लिए हर जान कीमती है। एक पंक्षी की जान भी कैसे जाने देते, इसलिए तुरंत कार्रवाई की।

अमृत योजना जलापूर्ति प्रोजेक्ट में बेहतर परफॉरमेंस, 15 करोड़ रुपए का मिला इंसेन्टिव
भोपाल. अमृत योजना के तहत जलापूर्ति प्रोजेक्ट में बेहतर काम करने पर केंद्र ने नगर निगम को 15 करोड़ रुपए का इंसेन्टिव दिया है। मामले में इंदौर दूसरे नंबर पर रहा। नगर निगम ने केंद्र की मदद से बीते तीन साल से अमृत योजना के तहत 500 किमी से अधिक लंबाई की नई लाइन व ओवरहेड टैंक बनाए। इस समय जलापूर्ति मामले में निगम ने शहर का 85 प्रतिशत क्षेत्र कवर किया हुआ है। यानि निगम 85 फीसदी आबादी को नल के माध्यम से जलापूर्ति करता है।