
Janpad Panchayat Elections
jitendra.chourasiya@भोपाल। प्रदेश में शुक्रवार को भाजपा ने विकास का पौधारोपण किया। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान हर दिन पौधारोपण करते हैं। इसके तहत डेढ़ साल होने पर सीएम शिवराज के साथ शुक्रवार को प्रदेश की 16 नगर निगम, 76 नगर पालिकाओं और 255 नगर परिषदों में एक साथ पौधारोपण किया गया। शिवराज के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अलग पौधा रोपा। पूरी भाजपा ने पौधारोपण के साथ ग्रीन-संकल्प लिया। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण करना तय किया गया। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में हुआ। यहां सीएम शिवराज के साथ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी रहे। वहीं वीडी शर्मा ने अपने निवास पर पौधारोपण किया। निकायों में मंत्री-सांसद व प्रत्याशियों व अन्य नेताओं ने पौधारोपण किया और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम से जुड़े। सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमने विकास का संकल्प लिया है। यह पौधा विकास कहा है। प्रदेश स्वच्छ और हरियाली वाला बने यही संकल्प है।
----------------------
संकल्प पत्र का मेगा विमोचन भी हुआ-
स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यक्रम में भोपाल के भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन सीएम व अन्य ने किया। इसी तरह हर निकाय में स्थानीय नेताओं ने इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा के स्थानीय संकल्प पत्र का विमोचन किया। इसके जरिए भाजपा ने क्षेत्र के विकास व हरियाली का संकल्प लिया।
-------------------
शिवराज बोले- ग्रीन संकल्प केवल पर्यावरण तक सीमित नहीं...
सीएम शिवराज ने कहा कि यह ग्रीन संकल्प केवल पर्यावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विकास का संकल्प है। ये अपने वार्ड और अपने नगर को विकसित बनाने का संकल्प है। ये जनकल्याण का संकल्प है और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है। शिवराज ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए आज हम अपना संकल्प पत्र भी जारी कर रहे हैं, जिसमें इन सभी बातों को शामिल किया गया है।
--------------------
वीडी बोले- स्वच्छ और ग्रीन शहर यही संकल्प-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत करके कहा कि देश-प्रदेश की राजनीति में एक ऐतिहासिक दिन है, जब जनसेवक चुने जाने से पहले हमारे प्रत्याशी पौधा लगाकर अपने शहर और नगर को ग्रीन-क्लीन रखने का संकल्प ले रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में पूरी ताकत से काम किया है और प्रदेश के कई शहरों ने स्वच्छ शहर के तौर पर अपना नाम रोशन किया है। इसी तरह हम पर्यावरण की रक्षा के अभियान में भी काम करेंगे। निकाय चुनाव में हम एक विजन के साथ उतरे हैं। इसे लेकर हम एक संकल्प पत्र भी जारी कर रहे हैं। इस संकल्प पत्र में विकास का मुद्दा तो है ही, साथ ही अपने शहर और नगर को ग्रीन-क्लीन बनाकर पर्यावरण की रक्षा के संकल्प को भी शामिल किया गया है।
-------------------------
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता-
इस ग्रीन संकल्प कार्यक्रम के दौरान कटनी के कांग्रेस नेता रूपचंद चेलानी चीनी अपने साथियों के साथ व भोपाल के पूर्व पार्षद सीएम पटेल 80 कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
--------------------------------
संकल्प पत्र में ये है शामिल-
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला, संबल, लाड़ली लक्ष्मी जैसी केंद्र और राज्य सरकारों की करीब 300 योजनाएं हैं, जिनका लाभ हम पात्र हितग्राहियों को दिलाएंगे। नगरों को विकसित और समृद्ध बनाएंगे। इसके लिए हमने मिशन नगरोदय में 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कर्ज उपलब्ध कराएंगे और हर नगर निगम में उनके लिए स्थान सुरक्षित करेंगे। हर शहर के दिल में गरीबों के लिए जगह हो, इसके इंतजाम करेंगे। शहरों को स्वच्छ के साथ-साथ सुरक्षित भी बनाएंगे। बहनों-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को जमींदोज करेंगे। सभी प्रत्याशी संकल्प पत्र की इन बातों को हर वार्ड तक पहुंचाएं।
----------------------------------
Published on:
01 Jul 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
